Kajol ने ‘मां’ के लिए अजय देवगन से ली फीस? इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने किया खुलासा
काजोल (Image Credit: YOUTUBE)
Kajol Maa Movie Fees:90 के दशक की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल की अपकमिंग फिल्म 'मां' 27 जून को रिलीज होने जा रही है। ये एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसके निर्माता अजय देवगन खुद हैं। काजोल लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं और काजोल का रोल फिल्म अंबिका है, जो एक मां है और वो मूवी में अपने बेटी को बुरी शक्तियों से बचाती दिखाई देने वाली हैं। हाल ही में काजोल ने E24 को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने पहलुओं के बारे में खुलकर बात की हैं।
यह भी पढ़ें: डिवोर्स रूमर्स के बीच Aishwarya Sharma ने जारी किया बयान, बोलीं- ‘शोर नहीं गरिमा को चुना…’
मां के लिए काजोल को मिली फीस?
काजोल की फिल्म 'मां' उनके पति अजय देवगन के प्रोड्क्शन हाउस के तले बनाई गई है, ऐसे में काजोल से सवाल पूछा गया कि क्या होम प्रोडक्शन फिल्म के लिए उनको फीस मिली है। इस सवाल पर एक्ट्रेस काजोल ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, 'हां, चैरिटी नहीं हूं मैं।' काजोल की फीस अभी तक रिवील तो नहीं हुई है, लेकिन काजोल ने साफ कर दिया है कि उन्होंने फ्री में फिल्म नहीं की है, उन्होंने मां के लिए फीस ली है।
अजय देवगन के बांधे तारीफों के पुल
काजोल ने इस दौरान उन्होंने अपने पति अजय देवगन की जमकर तारीफ की। काजोल ने कहा कि अजय देवगन उन एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने हर जॉनर में हिट फिल्में दी है और सभी जॉनर में वो हिट रहे हैं। चाहे फिर वो कॉमेडी हो या फिर एक्शन हो। सिंघम से लेकर गोलमाल जैसी अजय की फिल्में लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। काजोल ने बताया कि अजय से मिलने के एक साल बाद उनको लगा था कि दोनों एक-दूसरे को लेकर अट्रैक्ट हुए थे।
वर्कआउट फ्रीक हैं काजोल
इस दौरान काजोल से उनकी ब्यूटी सीक्रेट के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वो योगा नहीं करती हैं, लेकिन वो वर्कआउट फ्रींक हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने आगे कहा,'आप जितना जिंदादिल रहोगे, तो आप उतने जवान रहोगे। नीसा के होने के बाद काजोल अपनी फिटनेस को लेकर सीरियस हुई हैं और 20-25 साल से वो लगातार वर्कआउट कर रही हैं।'
यह भी पढ़ें: Malaika Arora ने एक्स बॉयफ्रेंड Arjun Kapoor के बर्थडे पर किया ये काम, देख चौंके फैंस
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.