TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

दुर्गा पूजा पर बाल-बाल बचीं काजोल, गंभीर हादसा होने से टला, बहन तनीषा ने बचाया

Kajol Accident In Durga Puja Viral Video: काजोल के साथ एक गंभीर हादसा होते-होते बचा है, जिसमें उन्हें कोई चोट तो नहीं आई है लेकिन उनकी एक मंहगी चीज का जरूर नुकसान हो गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Kajol Accident In Durga Puja Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) दुर्गा पूजा (Durga Puja) में बहुत बिजी हैं। वो बीते दो-तीन दिनों से पूजा की तैयारियों से लेकर लोगों के साथ पूजा करने तक के काम में इतनी व्यस्त हैं कि उनके साथ एक हादसा हो गया है। दरअसल एक्ट्रेस ने नवरात्री के मौके पर मां दुर्गा की चौकी लगाई है। इसमें रानी मुखर्जी से लेकर काजोल की बहन तनीषा तक सभी शामिल हैं जो सारी तैयारियां देख रहे हैं। हाल ही में काजोल के साथ एक गंभीर हादसा होते-होते टल गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के इस वीडियो को देख उनके फैंस भी चिंतित से हो गए हैं।

गिरते-गिरते बचीं एक्ट्रेस

काजोल दुर्गा पूजा में व्यस्त है ये तो आपने देख ही लिया है। अब हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक्ट्रेस सीढ़ियों से गिरते-गिरते बचीं हैं। हालांकि पास में खड़ी काजोल की बहन तनीषा ने उन्हें संभाल लिया, वरना हादसा बड़ा भी हो सकता था। अच्छी बात ये है कि एक्ट्रेस एकदम सही हैं और मां दुर्गा के आशीर्वाद से इस हादसे का शिकार होने से बच गई हैं। यह भी पढ़ें: कैटरीना से आलिया तक, इस दिवाली सेलेब्स के एथनिक लुक्स करें रिक्रिएट; दिखेंगी क्लासी

हाथ से गिरा फोन

हालांकि काजोल तो एकदम ठीक हैं, लेकिन उनका फोन शायद बिल्कुल भी ठीक नहीं है। दरअसल ये हादसा हुआ ही तब जब एक्ट्रेस किसी से फोन पर बात कर रही थीं। तभी उनका बैलेंस बिगड़ गया और हाथ से फोन गिर गया। फोन सीढ़ियों से बहुत नीचे जाकर गिरा जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद वो टूट गया होगा।

लोग कर रहे कमेंट

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने भी कमेंट करने शुरू कर दिए। एक ने लिखा- काजोल आप ठीक हैं न। दूसरे ने लिखा- काजोल आप गिरती क्यों रहती हो। तीसरे ने लिखा- इनके घर में अजय देवगन ही समझदार हैं। किसी ने लिखा- ये हर साल दुर्गा पूजा में गिर क्यों जाती है। एक अन्य ने लिखा- क्यों काजोल हमेशा इतनी जल्दी में रहती हैं। इसी तरह के कई अन्य कमेंट भी आए हैं। यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा में ‘अनुपमा’ से लेकर ‘नागिन’ तक, सिंदूर खेला के रंग में रंगे ये सितारे

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.