‘मैं टूट चुका हूं…’ जस्टिन बीबर ने क्यों किया इतना इमोशनल कंफेशन?
justin bieber-instagram
फेमस सिंगर जस्टिन बीबर ने हाल ही में काफी इमोशनल कन्फेशन किया है। इससे उनके फैंस काफी चिंता में आ गए हैं। उन्होंने एक्सेप्ट किया है कि वह अंदर से टूट चुके हैं और गुस्से की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं। सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस इमोशनल मैसेज को एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे पूरी लाइफ दूसरों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करते-करते वे खुद से ही दूर हो गए। इसे उन्होंने खुद को थका देने वाला एक्सपीरियंस बताया है।
जस्टिन ने खुद को टूटने की क्या बताई वजह?
जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "लोग मुझसे कहते हैं कि मैं ठीक हो जाऊं। क्या आपको नहीं लगता कि अगर मैं खुद को ठीक कर सकता तो अब तक कर चुका होता?" इन्हीं सबके बीच उन्होंने यह भी कहा कि जब वे बार-बार खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं, तो वे खुद में ही उलझकर रह जाते हैं। उन्होंने बताया कि यीशु ही हैं जो उन्हें सिखाते हैं कि लाइफ को सिर्फ खुद के लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए भी जीना चाहिए।
दोस्त से विवाद और गुस्से पर बयान
इससे पहले भी बीबर ने एक इसी तरह का एक कॉन्ट्रोवर्सियल मैसेज पहले भी शेयर कर चुके हैं, जिसमें एक दोस्त ने उन पर गुस्सा दिखाने का आरोप लगाया था। उसमें बीबर ने कहा था कि उनका गुस्सा दरअसल उस दर्द की वजह है जिससे वे गुजरे हैं। दोस्त द्वारा गुस्से पर टिप्पणी करने पर बीबर ने साफ शब्दों में कहा, "यह दोस्ती अब खत्म हो गई है। मैं कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति को एक्सेप्ट नहीं करूंगा जो मेरे गुस्से को भड़काने के लिए मुझे कॉल करे।" इसके बाद इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए एक स्क्रीनशॉट में बीबर ने लिखा, "मुझसे यह पूछना बंद करो कि मैं ठीक हूं या नहीं।" उन्होंने कहा कि वो जानते हैं जिंदगी सबके लिए कठिन है, और इसलिए वे किसी से भी उसकी हालत नहीं पूछते। उन्होंने अपील की कि हम सब एक-दूसरे की असुरक्षाओं को और ना बढ़ाएं।
फादर्स डे पर छलका दर्द
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी बीबर पपराजी पर भी भड़कते नज़र आए थे। एक वीडियो में उन्होंने कैमरे से अपना चेहरा ढकते हुए और फोटो के लिए पोज ने देने के लिए कहा था, "आज मैं नहीं भाई, मेरे चेहरे से दूर हो जाओ!" इसके बाद उन्होंने फादर्स डे पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं एक ऐसा पिता हूं जिसके साथ रहना आसान नहीं।" उन्होंने मिले गिफ्ट्स जैसे महंगी घड़ी, बैग्स और लैपटॉप की फोटोज भी शेयर किया।
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra के परिवार में पसरा मातम, पिता के बाद इस करीबी का हुआ निधन
जस्टिन बीबर और वाइफ हैली
जस्टिन बीबर और उनकी वाइफ हैली ने अगस्त 2024 में अपने पहले बेटे, जैक ब्लूज बीबर का स्वागत किया था। फादर्स डे के मौके पर उन्होंने बेटे की पियानो बजाते हुए एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की। जस्टिन पिता बनने के बाद काफी ज्यादा इमोशनल हो गए हैं वह मेंटली भी अपने फादर बनने को लेकर कई बार इमोशनल पोस्ट शेयर करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में होगी मशहूर रैपर की एंट्री? स्टंट शो का रह चुका है विनर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.