10 इंच की हील्स, मोतियों वाला टॉप और ब्लैक लुक में दिखीं प्रोड्यूसर, Met Gala 2025 के लुक ने इंटरनेट पर मचाई हलचल
मशहूर प्रोड्यूसर और फैशन आइकन जॉर्डन रोथ ने मेट गाला 2025 में अपने खास ऑल-ब्लैक लुक से सबका ध्यान खींच लिया है। मोतियों से सजे टॉप, जैकेट और पैंट के साथ उन्होंने डायमंड ज्वेलरी पहने हुए नजर आईं हैं। उनके इस स्टाइल ने उन्हें और भी खास बना दिया है। उनके इस लुक की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं उनके बारे में....
कौन हैं जॉर्डन रोथ?
जॉर्डन रोथ एक जानी-मानी ब्रॉडवे प्रोड्यूसर हैं। इन्होंने अपने नाम सात टोनी अवॉर्ड्स किए हैं। वह न सिर्फ एक सफल थिएटर प्रोड्यूसर हैं, बल्कि एक फैशन आइकन और मल्टी-डिसिप्लिनरी आर्टिस्ट भी हैं। मेट गाला 2025 में उन्होंने अपने अनोखे और बोल्ड लुक से सबका ध्यान खींचा है। उनके लुक की काफी चर्चा हो रही है।
यूनिक फैशन लुक ने बढ़ाई चर्चा
मेट गाला 2025 में जॉर्डन रोथ ऑल ब्लैक लुक में नजर आई। ब्लैक जैकेट, पैंट और मोतियों से सजे टॉप में वह बेहद खास और सबसे अलग नजर आईं। उन्होंने अपने लुक को 10 इंच की हील्स, डायमंड बो-टाई नेकलेस, बर्ड शेप रिंग और डायमंड ब्रेसलेट के साथ पूरा किया। उनके इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।
सोशल मीडिया पर छाया लुक
रोथ ने मेट गाला लुक की फोटोज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इस पोस्ट पर कुछ ही समय में हजारों लाइक्स और उनकी तारीफ करते हुए हजारों कमेंट्स आए हैं। फैंस ने उनके स्टाइल और कॉन्फिडेंस की तारीफ की। उनका ये लुक ना सिर्फ ग्लैमरस था, बल्कि मेट गाला की थीम "टेलर्ड फॉर यू" को भी बखूबी रिप्रेजेंट कर रहा था।
यह भी पढे़ं: Met Gala 2025 में डेब्यू पर क्या बोले शाहरुख? सब्यसाची के ब्लैक आउट में दिखे किंग खान
2023 के लुक को किया याद
जॉर्डन रोथ ने हाल ही में अपने मेट गाला लुक 2023 के लुक की एक थ्रोबैक रील भी शेयर की थी। इसमें उन्होंने अपने पुराने शियापरेली लुक की तैयारी के बिहाइंड द सीन को दिखाया था। इस रील को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि साल 2025 के लिए तैयार होते हुए वह अपने पिछले एक्सपीरियंस को भी याद कर रहे हैं। बात दें कि जॉर्डन रोथ हर साल मेट गाला जैसे इवेंट्स में अपने अनोखे और यूनिक फैशन से लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। उनका स्टाइल बाकियों से बिलकुल अलग और खास रहता है।
यह भी पढे़ं: Raid 2 Vs The Bhootni BO Collection: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने उड़ाए बॉक्स ऑफिस के होश, जल्द करेगी 100 करोड़ पार
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.