Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म Jolly LLB 3 को रिलीज हुए आज 5 दिन हो गए हैं. इन दिनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल दिखा रही है. Jolly LLB 3 ने वीकेंड पर ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. हालांकि, इसके बाद फिल्म की कमाई का ग्राफ नीचे गिरते चला गया है. फिल्म ने 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक प्रदर्शन किया. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है और 100 करोड़ से अभी कितनी दूर है. इसके साथ ही Jolly LLB 3 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर भी बात करेंगे.
Jolly LLB 3 की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय और अरशद की फिल्म Jolly LLB 3 ने 5वें दिन 6.50 करोड़ की कमाई की है. यह कलेक्शन के शुरुआती 3 दिनों के मुकाबले तो खराब है, लेकिन चौथे दिन की कमाई की तुलना में बेहतर है. इसी के साथ फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 65.50 करोड़ का कारोबार किया है. वहीं, फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 21.12% रही, जिसमें सुबह के शो में 8.74%, दोपहर के शो में 19.26%, शाम के शो में 22.17%, और रात के शो में 34.31% रही है.
यह भी पढ़ें: ‘आप हमेशा कहते थे…’, Suhana और Aryan ने पापा शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर लिखा इमोशनल पोस्ट
100 करोड़ से इतनी दूर है Jolly LLB 3
फिल्म Jolly LLB 3 ने भारत में 65.50 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी काफी अच्छा रहा है. Jolly LLB 3 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 91.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 100 करोड़ के क्लब से कुछ ही दूर है. वहीं, भारत में फिल्म को 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए अभी काफी मेहनत करनी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: ‘ये पल पूरी इंडस्ट्री के लिए…’, Mohanlal ने दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर जताई खुशी
कब रिलीज हुई फिल्म
सुभाश कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म Jolly LLB 3 इसी हफ्ते 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा अमृता राव, हुमा क़ुरैशी, सीमा बिस्वास, सौरभ सचदेवा और गजराज राव भी अहम भूमिका में हैं.