Jolly LLB 3 Broke 5 Film Records: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म Jolly LLB 3 इन दिनों सिनेमाघरों की टिकट खिड़की पर कब्जा जमाए हुए है. वीकेंड पर शानदार कमाई करने वाली Jolly LLB 3 का चौथा और 5वां दिन कुछ खास नहीं रहा. इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. हालांकि, फिल्म का वर्ल्डवाइड प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर भी पड़ा. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की इस फिल्म ने मजह 5 दिन की कमाई से 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है. चलिए आपको बताते हैं कि Jolly LLB 3 ने किन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
Jolly LLB 3 ने तोड़ा 5 फिल्मों का रिकॉर्ड
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म Jolly LLB 3 ने पांचवें दिन 6.50 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 65.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया. भारत के अलावा फिल्म वर्ल्डवाइड भी काफी प्रदर्शन कर रही है. Jolly LLB 3 ने वर्ल्डवाइड 91.75 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ फिल्म ने कमाई के मामले में 5 दिन के अंदर 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 5: अक्षय-अरशद 100 करोड़ से कुछ कदम दूर, जानें फिल्म का टोटल कमाई
इन फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड
Jolly LLB 3 ने जिन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है, उसकी लिस्ट में मलयालम फिल्म Little Hearts, टाइगर श्रॉफ की फिल्म Bhaagi 4, जान्हवी कपूर-सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म Param Sundari, अजय देवगन की Son of Sardaar 2 और तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म Dhadak 2 शामिल है. Jolly LLB 3 ने इन सभी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ा है.
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif और विक्की कौशल ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, फोटो हुई वायरल
इन फिल्मों कितनी आगे Jolly LLB 3
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, जहां Jolly LLB 3 का 5 दिन में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 91.75 करोड़ है. वहीं, Little Hearts ने 38.25 करोड़, टाइगर श्रॉफ की Bhaagi 4 ने 77.41, फिल्म Param Sundari ने 84.2 करोड़, अजय देवगन की Son of Sardaar 2 ने 65.75 करोड़, और Dhadak 2 ने 32.61 करोड़ रुपये की कमाई की है.