Jolly LLB 3 Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की रिलीज में सिर्फ दो दिन बाकी रह गए हैं। मेकर्स ने रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी। जैसा कि उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म एडवांस बुकिंग में धमाका कर देगी वैसा कुछ खास होते दिख नहीं रहा है। 'जॉली एलएलबी 3' को एडवांस बुकिंग में धीमी शुरुआत मिलती दिख रही है। आइए देखें रिलीज से पहले फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है?
जॉली एलएलबी 3 की एडवांस बुकिंग
पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की एडवांस बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हुई थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिनों में इसने सिर्फ 32 हजार टिकटों की बिक्री की है। इस तरह अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ने प्री-सेल में सिर्फ 99 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे नहीं दिए ना… ‘अक्षय कुमार ने किया कपिल शर्मा को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के फिनाले एपिसोड में रोस्ट
1 करोड़ पार भी नहीं पहुंची कमाई
चूंकि अरशद वारसी और अक्षय कुमार दोनों की 'जॉली एलएलबी' काफी हिट गई थी। ऐसे में तीसरे पार्ट से मेकर्स को भी काफी उम्मीदें हैं लेकिन फ्रेंचाइजी के हिसाब से 'जॉली एलएलबी 3' की एडवांस बुकिंग कलेक्शन काफी कम है, जो अभी 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया है। उम्मीद की जा रही है कि रिलीज के करीब आते हुए ये फिल्म एडवांस बुकिंग में और अच्छा कलेक्शन कर दिखाएगी।
फिल्म के बारे में
बता दें कि 'जॉली एलएलबी' की कहानी इस बार जो जॉली को साथ लेकर आई है। फिल्म में जगदीश्वर 'जॉली' मिश्रा गांव के ग्रामीण की जमीन हड़प लेने मामले में राजनीतिक हस्ती का केस लड़ता है, जबकि जगदीश 'जॉली' त्यागी याचिकाकर्ता की तरफ से केस लड़ता है। फिल्म में अमृता राव, हुमा कुरैशी, सीमा बिसवास, गजराज राव और सौरभ शुक्ला अहम किरदार में हैं।