Jogira Sara Ra Ra: बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा रही फिल्म, 7वें दिन की इतनी कमाई

Jogira Sara Ra Ra: फिल्म का 7वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म ने 7वें दिन कितनी कमाई की है।

Jogira Sara Ra Ra: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ (Jogira Sara Ra Ra) शुक्रवार यानी 26 मई को रिलीज हो चुकी है।

इस फिल्म का फैंस में पहले से ही बहुत क्रेज था। वहीं, अब इस फिल्म की रिलीज के 7वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म ने 7वें दिन कितनी कमाई की है।

यह भी पढ़ें- Jogira Sara Ra Ra BO Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर लगातार गिर रही फिल्म की कमाई, 6वें दिन कमाए बस इतने लाख

- विज्ञापन -

Jogira Sara Ra Ra ने 7वें दिन किया इतना कलेक्शन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ ने अपनी रिलीज के 7वें दिन 2 लाख का कारोबार किया है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है।

ये है फिल्म Jogira Sara Ra Ra की कुल कमाई

वहीं, अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 2.15 करोड़ हो गया है, जो बेहद कम है। फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ से मेकर्स को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन अगर इस तरह से फिल्म आगे बढ़ेगी तो फिल्म को अपना बजट भी पूरा करने में मुश्किल हो सकती हैं।

फिल्म को मिले हैं मिक्स रिव्यू

बता दें कि नवाज की इस फिल्म को क्रिटिक और ऑडियन्स दोनों ने ही कुछ खास नहीं बताया है। इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं। साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई है। अब देखने वाली बात होगी की ये फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है।

यह भी पढ़ें- एंटरटेनमेंट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फिल्म की 6 दिनों की कमाई

इसी के साथ अगर इस फिल्म की बीते 6 दिनों की कमाई की बात करें तो ‘जोगीरा सारा रा रा’ ने पहले दिन 40 लाख रुपये, दूसरे दिन 60 लाख रुपये और तीसरे दिन 60 लाख रुपये और चौथे दिन 32 लाख और 5वें दिन 32 लाख और 6वें दिन 22 लाख का कलेक्शन किया है।

कुशन नंदी ने किया है ‘जोगीरा सारा रा रा’ को डायरेक्ट 

बता दें कि फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा (Jogira Sara Ra Ra)’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ‘जोगी प्रताप’ का रोल निभाते नजर आने वाले हैं। वहीं, कुशन नंदी के द्वारा इस फिल्म को डायरेक्ट किया गया है। वहीं अगर इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो नवाज के अलावा इस फिल्म में नेहा के साथ संजय मिश्रा, महाअक्षय चक्रवर्ती, जरीना अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

ऐसे शुरू होता है रोमांटिक ड्रामा

वहीं, इस फिल्म में नवाज एक शादी करवाने वाली इवेंट कंपनी के मालिक हैं, जो अपनी जुगाड़ के लिए फेमस हैं। वहीं उनकी मुलाकात फिर नेहा शर्मा से होती है जो शादी नहीं करना चाहती हैं और इस तरह से ये रोमांटिक ड्रामा शुरू होता है।

Don't miss

The Great Indian Family Box Office Collection Day 3: ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ को मिला संडे बेनिफिट, कमाई में आया उछाल

The Great Indian Family Box Office Collection Day 3: हैंडसम हंक विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ (The Great Indian Family) को...

Divya Dutta Birthday: एक घटना ने बदल दी दिव्या की जिंदगी आज भी हैं कुंवारी, सलमान की बहन बन पाई पहचान

Divya Dutta Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज यानी 25 सितंबर को दिव्या का बर्थडे है।...

Sapna Choudhary के जन्मदिन पर देखिए एक्ट्रेस की कुंडली, ज्योतिष ने बताया, क्या कहता है भाग्य..

Sapna Choudhary Birthday: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। छोटी सी उम्र में स्टेज...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version