Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Jogira Sara Ra Ra BO Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर लगातार गिर रही फिल्म की कमाई, 6वें दिन कमाए बस इतने लाख

Jogira Sara Ra Ra BO Collection Day 6: इस फिल्म का 6वें दिन का कलेक्शन आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म ने 6वें दिन कितनी कमाई की है।

Jogira Sara Ra Ra BO Collection Day 6: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ (Jogira Sara Ra Ra) शुक्रवार यानी 26 मई को रिलीज हो चुकी है।

इस फिल्म का फैंस में पहले से ही बहुत क्रेज था। वहीं, अब इस फिल्म की रिलीज के 6वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म ने 6वें दिन कितनी कमाई की है।

फिल्म ने 6वें दिन किया इतना कलेक्शन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ ने अपनी रिलीज के 6वें दिन 22 लाख की कमाई की है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है।

फिल्म का कुल कलेक्शन

वहीं, अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 1.95 करोड़ हो गया है, जो बेहद कर है। फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ से मेकर्स को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन अगर इस तरह से फिल्म आगे बढ़ेगी तो फिल्म को अपना बजट भी पूरा करने में मुश्किल हो सकती हैं।

फिल्म को मिलें मिक्स रिव्यू

बता दें कि नवाज की इस फिल्म को क्रिटिक और ऑडियन्स दोनों ने ही कुछ खास नहीं बताया है। इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं। साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई है। अब देखने वाली बात होगी की ये फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है।

फिल्म की 5 दिनों की कमाई

इसी के साथ अगर इस फिल्म की बीते पांच दिनों की कमाई की बात करें तो ‘जोगीरा सारा रा रा’ ने पहले दिन 40 लाख रुपये, दूसरे दिन 60 लाख रुपये और तीसरे दिन 60 लाख रुपये और चौथे दिन 32 लाख और 5वें दिन 32 लाख का कलेक्शन किया है।

कुशन नंदी ने किया है फिल्म को डायरेक्ट 

बता दें कि फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा (Jogira Sara Ra Ra)’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ‘जोगी प्रताप’ का रोल निभाते नजर आने वाले हैं। वहीं, कुशन नंदी के द्वारा इस फिल्म को डायरेक्ट किया गया है। वहीं अगर इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो नवाज के अलावा इस फिल्म में नेहा के साथ संजय मिश्रा, महाअक्षय चक्रवर्ती, जरीना अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

ऐसे शुरू होता है रोमांटिक ड्रामा 

वहीं, इस फिल्म में नवाज एक शादी करवाने वाली इवेंट कंपनी के मालिक हैं, जो अपनी जुगाड़ के लिए फेमस हैं। वहीं उनकी मुलाकात फिर नेहा शर्मा से होती है जो शादी नहीं करना चाहती हैं और इस तरह से ये रोमांटिक ड्रामा शुरू होता है।

Latest

Don't miss

उर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ चुकी हैं शर्लिन चोपड़ा, इन फोटों को देख मच गई थी हाय तौबा

Sherlyn Chopra Bold Photos: इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिनका एक्टिंग से कम और विवादों से ज्यादा नाता है। इस लिस्ट में...

Bhojpuri New Song: दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है ‘बिहार में होइ’ गाना, खेसारी लाल यादव ने किया धमाल

Bhojpuri New Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को ट्रेडिंग स्टार कहा जाता है क्योंकि...

Bollywood Movies Releasing In October: तेजस से लेकर मिशन रानीगंज तक, थिएटर में एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं ये स्टार्स

Bollywood Movies Releasing In October: बॉलीवुड इंडस्ट्री इस वक्त सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने में लगी हुई है। जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here