TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

JioHotstar पर ट्रेंड कर रही हैं ये 5 फिल्में और सीरीज, लिस्ट में Anime भी शामिल

JioHotstar Trending 5 Movies-Series: इस हफ्ते JioHotstar पर कई सारी नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जो टॉप पर ट्रेंड कर रही हैं.

5 ट्रेंडिंग फिल्में और सीरीज

JioHotstar Trending 5 Movies-Series: हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते JioHotstar पर नई-नई फिल्में और वेब सीरीज प्रीमियर कर दी गई हैं. इनमें से कुछ फिल्में और सीरीज प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही हैं. आज हम आपके लिए इन्हीं ट्रेंडिंग में से 5 ऐसी फिल्में और सीरीज लेकर आए हैं. जिनके साथ आप अपना वीकेंड घर बैठे अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं. अगर आपके बच्चे हैं तो उनके लिए भी इस लिस्ट में एक Anime शामिल है. चलिए आपको JioHotstar की ट्रेडिंग की लिस्ट के बारे में बताते हैं.

Bigg Boss 19

सलमान खान का पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' टीवी के बाद अब OTT पर भी छाया हुआ है. इसके बारे में किसी को कुछ ज्यादा बताने की वैसे कोई जरूरत नहीं है. शो में इन दिनों कैप्टेंसी टास्क हो रहा है. इस दौरान घरवालों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है.

The Trial S2

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की ये वेब सीरीज रिलीज होने के साथ ही JioHotstar पर ट्रेंड करने लगी. ये एक पॉलिटिकल और कोर्टरूम ड्रामा सीरीज है. जिसका पहला सीजन साल 2023 में आया था. सीरीज के दूसरे सीजन में काजोल के अलावा जिसाह सेनगुप्ता, आलिया खान और शिव चड्ढा भी मुख्य किरदार में है.

Demon Slayer

ये एक फेमस जापानी एनिमे सीरीज Demon Slayer का पहला सीजन है. एक ऐसी एनिमे सीरीज है Demon Slayer, जो दुनियाभर में काफी पसंद की जाती है. हाल ही में इस सीरीज की एक फिल्म भी आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 5378.53 करोड़ रुपये कमाए थे.

Annapoorani

साउथ सुपरस्टार नयनतारा की ये फिल्म हाल ही में हिंदी डब के JioHotstar प्रीमियर हुई है. इस फिल्म में नयनतारा ने एक शेफ का किरदार निभाया है. प्रीमियर होते ही ये फिल्म JioHotstar पर ट्रेंड करने लगी.

Hridayapoorvam

यह रोमांटिक-कॉमेडी मलयालम फिल्म है जिसे इसी नाम के साथ हिंदी डब करके JioHotstar पर प्रीमियर किया गया है. इस फिल्म में सुपरस्टार मोहन लाल, मालविका मोहनन, संगीता माधवन नायर, संगीत प्रताप और मीरा जैस्मीन जैसे स्टार्स लीड रोल में है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.