JioHotstar पर 5 फिल्में-सीरीज कर रहीं ट्रेंड, 2 नंबर पर है मर्डर मिस्ट्री
jio hotstar
JioHotstar Top 5 Movies-Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की तरह जियो हॉटस्टार पर फिल्में और सीरीज लोगों को काफी इंप्रेस कर रहे हैं। जियो हॉटस्टार की ट्रेडिंग लिस्ट में इस समय 5 फिल्में-सीरीज टॉप पर बनी हुई हैं, जिनको लोग खूब देख रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं। जियो हॉटस्टार पर मौजूद इन फिल्मों और सीरीज में 1 फिल्म तो पिछले 1 साल से ओटीटी पर ट्रेंड कर रही हैं। आप इन फिल्मों और सीरीज को वीकेंड पर अपने घर पर बैठकर आराम से देख सकती हैं, आइए जानते हैं कि ये 5 फिल्में और सीरीज कौन-कौन-सी हैं?
यह भी पढ़ें: कैंसर ने ली मशहूर सिंगर की जान, Gayatri Hazarika का हुआ निधन
गेम ऑफ थ्रोन्स
अमेरिका ड्रामा टेलीविजन सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' इस लिस्ट में नंबर 1 पर है और इस सीरीज ने लोगों का दिल जीत लिया है। डेविड बेनिओफ़ और डीबी वीस ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को एचबीओ के लिए बनाया था।
कुल
जियो-हॉटस्टार पर आई वेब सीरीज ‘कुल’ ओटीटी पर धूम मचा रही है। स्टार्स की एक्टिंग और शाही परिवार की कहानी लोगों को पसंद आ रही है और फैंस इसकी तारीफ कर रहे हैं। निमरत कौर की ये सीरीज जियो हॉटस्टार पर दूसरे नंबर पर ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है।
मेरे हस्बैंड की बीवी
अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। यह फिल्म साल 2025 में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि ओटीटी पर आने के बाद इस फिल्म ने तहलका मचा दिया है और लोग इसे काफी देख रहे हैं।
द लेजेंड ऑफ हनुमान
द लीजेंड ऑफ हनुमान एक इंडियन एनिमेटेड सीरीज है, जिसने लोगों को बहुत इंप्रेस किया है। द लीजेंड ऑफ हनुमान का सीजन 6 हाल ही में स्ट्रीम हुआ है और आते ही यह सीरीज ट्रेंड करने लगी है। फिलहाल टॉप 4 पर बनी हुई है।
सालार
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ट्रेंडिंग लिस्ट में पांचवे नंबर पर है और इस सीरीज को लोग बहुत देख रहे हैं। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर खूब ट्रेंड कर रही है और इस एक्शन थ्रिलर मूवी की आईएमडीबी रेटिंग 6.6 है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss कंटेस्टेंट ने रचाई गुपचुप सगाई, पुराने दोस्त को चुना हमसफर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.