JioHotstar South Indian Hindi Dubbed Movie: भारतीय फिल्म जगत में हर साल हजारों फिल्में रिलीज होती हैं. ये सभी फिल्में अलग-अलग जॉनर की होती हैं. इसमें क्राइम, सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री एक ऐसा जॉनर है जिसकी फिल्में दर्शकों को पूरे टाइम बांधकर रखती हैं. इन दिनों लोगों को सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री टाइप की फिल्में काफी पसंद आ रही हैं. आज हम आप लोगों के लिए एक ऐसी ही बेहतरीन और लाजवाब मर्डर मिस्ट्री फिल्म लेकर आए हैं. इस फिल्म में आपको आखिरी सेकेंड तक सस्पेंस देखने को मिलेगा. चलिए आपको इस फिल्म की कहानी से रूबरू करवाते हैं.
क्या है फिल्म का नाम?
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम 'इरुल' है, जो साल 2021 में रिलीज हुई एक क्राइम थ्रिलर मलयालम फिल्म है. इस फिल्म में फवाद फासिल, दर्शना राजेंद्रन और सौबिन शाहिर जैसे बेहतरीन एक्टर लीड रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी झूठ और सच के बीच का भेद मिटा देगी. फिल्म के आखिरी सेकंड तक आपको सस्पेंस देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Chhath 2025: खेसारी लाल का छठ स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग वायरल, 5 दिन में मिले इतने मिलियन व्यूज
क्या कहती है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'इरुल' की कहानी की शुरुआत अंजिल (दर्शना राजेंद्रन) और एलिक्स (सौबिन शाहिर) के रिश्ते से होती है. दोनों एक दिन लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बनाते हैं. लेकिन दोनों की ये रोमांटिक लॉन्ग ड्राइव तब भयानक हो जाती है, जब दोनों की गाड़ी एक सुनसान जगह पर तेज बारिश के बीच बंद हो जाती है. इसके बाद दोनों एक घर में जाते हैं, जहां उन्हें उन्नी (फवाद फासिल) मिलता है. यहां उन्नी और एलिक्स के बीच एक क्राइम नोवल 'इरुल' पर बहस होती है. इसके बाद कहानी में एक के बाद एक ऐसे ट्विस्ट और टर्न आते हैं. फिल्म का क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देगा.
यहां फ्री में फिल्म देख सकते हैं फिल्म
इस फिल्म को आप जियोहॉटस्टार पर बिल्कुल फ्री देख सकते हैं. फवाद फासिल, दर्शना राजेंद्रन और सौबिन शाहिर की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 5.8 की रेटिंग मिली है. 1 घंटे 31 मिनट की इस फिल्म की कहानी एक रात के इर्ग-गिर्द घूमती है.