कौन हैं Pranjali Papnai? जो Munawar Faruqui के The Society में आएंगी नजर
Munawar Faruqui The Society Show: मनुव्वर फारूकी का अपकमिंग रियलिटी शो 'द सोसाइटी' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो के कंटेस्टेंट्स के नाम और शो से जुड़े अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इस शो में आपको कंटेस्टेंट्स के बीच गेम और ड्रामा का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। वहीं इसमें एक और कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा है ये कोई और नहीं बल्कि प्रांजली पप्नाई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो का नया पोस्टर लगाकर अपना नाम भी रिवील किया। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर प्रांजली कौन हैं? तो चलिए जानते हैं आखिर प्रांजली कौन हैं?
यह भी पढ़ें: The Society में कौन हैं ‘मिस रूल’? Munawar Faruqui के शो के नए प्रोमो में आईं नजर
कौन हैं प्रांजली?
शो की कंटेस्टेंट लिस्ट में शामिल होने वालीं प्रांजली एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वो अपने इंस्टाग्राम पर फनी वीडियोज बनाकर फैंस को एंटरटेन करती नजर आती हैं। वहीं वो छोटे-छोटे व्लॉग्स बनाने के लिए भी काफी मशहूर हैं। प्रांजली अक्सर अपने फॉलोअर्स के लिए अपने डेली लाइफ और कुकिंग व्लॉग्स बनाती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख 57 हजार फॉलोअर्स हैं।
शो में 'मिस रूल' की एंट्री
बता दें ये शो टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी पर दिखाई देगा। इसे आप 21 जुलाई से जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस शो में मुनव्वर के साथ लॉकअप रियलिटी शो में दिखाई दे चुकीं अजमा फल्लाह भी दिखाई देने वाली हैं। शो में वो अब बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलती नजर आने वाली हैं। वहीं मुनव्वर के साथ-साथ शो में एक और होस्ट हैं वो हैं श्रेया कालरा। शो में वो मिस रूल के नाम से नजर आ रही हैं। हाल ही के प्रोमो में मेकर्स ने उन्हें रिवील किया है।
क्या है शो का कॉन्सेप्ट?
मुनव्वर फारूकी के शो के लिए ऑडियंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। शो के कॉन्सेप्ट के बारे में बात करें तो इसमें कंटेस्टेंट्स को तीन टीम में बांटा जाएगा। जो 'द रॉयल्स', 'रेगुलर्स' और 'रैग्स' हैं। वहीं इसके बाद कंटेस्टेंट्स को 200 घंटों तक दी गई सिचुएशन और टास्क में सर्वाइव करना पड़ेगा। इसके साथ ही मुनव्वर शो के हर एपिसोड में ट्वीस्ट एंड टर्न्स ऐड करते दिखाई देने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Saiyaara ने Advance Booking में मेकर्स को किया मालामाल, जानें कितने करोड़ की कर डाली कमाई
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.