Jimmy Shergill Father Death: मशहूर एक्टर जिमी शेरगिल को बड़ा झटका लगा है. एक्टर के घर में शोक की लहर दौड़ गई है. जिमी शेरगिल ने अपने पिता को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया. अभी-अभी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है कि जिमी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का निधन हो गया है. 90 साल की उम्र में एक्टर के पिता ने अपनी अंतिम सांस ली है. बताया जा रहा है कि 11 अक्टूबर को जिमी शेरगिल के पिता ने इस दुनिया को अलविदा कहा था. उनके निधन का कारण भी सामने आ गया है. कहा जा रहा है कि जिमी के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Salman Khan ने मालती चाहर की बदतमीजी को किया नजरअंदाज, ‘मिडिल फिंगर’ दिखाने पर भी नहीं हुआ वार
कल होगी जिमी शेरगिल के पिता की अंतिम अरदास
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण सत्यजीत सिंह शेरगिल ने अपनी आंखें मूंद लीं. आपको बता दें, जिमि के पिता पेश से एक पेंटर हुआ करते थे. वो एक मशहूर आर्टिस्ट थे. उनकी कजिन अमृता शेरगिल भी फेमस पेंटर थीं. अब सत्यजीत के निधन के बाद अंतिम अरदास को लेकर भी जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 अक्टूबर यानी कल एक्टर जिमी शेरगिल के पिता के लिए अंतिम अरदास की जाएगी. 14 अक्टूबर को 4 बजे मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट के गुरुद्वारे में सत्यजीत सिंह शेरगिल की अंतिम अरदास रखी गई है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अशनूर कौर ने खेला सबसे ‘डर्टी गेम’, प्रणीत मोरे के सामने हुईं एक्सपोज
एक्टर के पिता को लोगों ने दी श्रद्धांजलि
'मोहब्बतें' फेम एक्टर जिमी शेरगिल अब पिता को खोने के गम में डूबे हुए हैं. जैसे ही ये खबर बाहर आई सोशल मीडिया पर भी गम के बादल छा गए. अब फैंस भी एक्टर और उनके परिवार को सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही लोग अब एक्टर के पिता को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति की दुआ मांग रहे हैं. जिमी शेरगिल के लिए ये बेहद मुश्किल समय है. पिता को खोने के बाद वो न सिर्फ खुद को संभाल रहे हैं, बल्कि बेटे होने के सभी फर्ज भी पूरे कर रहे हैं.
परिवार की ताकत थे सत्यजीत सिंह शेरगिल
आपको बता दें, सत्यजीत सिंह शेरगिल ना सिर्फ एक टैलेंटेड पेंटर, बल्कि परिवार के लिए मजबूत पिलर भी थे. अब उनके जाने से ये परिवार कैसे खुद को संभालेगा? ये सोचकर ही जिमी शेरगिल के फैंस और करीबियों को उनकी फिक्र हो रही है. जिमी शेरगिल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव हैं. पंजाबी इंडस्ट्री में जिमी को काफी पसंद किया जाता है और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.