फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. इनमें से कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ फिल्में और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. आज हम एक ऐसे सेलेब्रिटी की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा से शुरुआत की लेकिन ये सितारा पंजाबी सिनेमा में भी अपनी जगह बना चुका है. इस बॉलीवुड सितारे ने शाहरुख खान का स्टूडेंट बन सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद ये इंडस्ट्री में छा गया था. हम बात कर रहे हैं जिमी शेरगिल की. कल यानी 3 दिसंबर को जिमी शेरगिल अपना 55वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. चलिए इस खास मौके पर हम आपको उनकी लाइफ के बारे में बताते हैं.
हिंदी फिल्मों से की शुरुआत
जिमी शेरगिल हिंदी फिल्मों के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. एक्टर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1996 में आई 'माचिस' फिल्म से की थी. हालांकि इस फिल्म से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिल सकी. इस फिल्म के बाद साल 2000 में जिमी शाहरुख खान की 'मोहब्बतें' फिल्म में स्टूडेंट की भूमिका निभाते नजर आए. इस फिल्म ने जिमी को बॉलीवुड में पहचान दिलाई और जिमी की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई.
यह भी पढ़ें: काजल राघवानी के साथ रोमांटिक हुए खेसारी लाल यादव, वीडियो को मिले 425 मिलियन से ज्यादा व्यूज
इन फिल्मों से मिली पहचान
'मोहब्बतें' से फेमस होने के बाद जिमी ने 'मेरे यार की शादी है', 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर', 'तनु वेड्स मनु' और 'स्पेशल 26' जैसी फिल्मों में काम किया. आज जिमी शेरगिल हिंदी सिनेमा का एक जाना-माना सितारा हैं. जिमी का नाम फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन सितारों की लिस्ट में आता है. चंडीगढ़ में पंजाबी सिख फैमिली में जन्में जिमी शेरगिल ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ पंजाबी इंडस्ट्री में भी कदम रखा.
पंजाबी इंडस्ट्री में भी छाए
जिमी शेरगिल ने साल 2005 में पंजाबी इंडस्ट्री में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस साल रिलीज हुई 'यारां नाल बहारां' फिल्म में जिमी नजर आए थे. इस फिल्म के बाद से पंजाबी इंडस्ट्री में भी जिमी शेरगिल का नाम बन गया और उन्होंने एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में दीं. इनमें 'मेल करादे रब्बा', 'धरती', 'शरीक', 'आ गए मुंडे यूके दे' और 'दाना-पानी' जैसी फिल्में शामिल हैं. 'मेल करादे रब्बा' फिल्म के लिए तो जिमी शेरगिल ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी जीता था.