TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

2 घंटे 25 मिनट की फिल्म में जमकर दिखी घरेलू हिंसा, बात-बात पर पड़े थप्पड़, JioHotstar पर देखें कैसे लिया बदला

South Indian Hindi Dubbed Movie: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी बेहतरीन और लाजवाब फिल्म, जो हंसी मजाक करते हुए समाज के सामने आइना रखने का काम करती है.

South Indian hindi dubbed movie

South Indian Hindi Dubbed Movie: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कलाकरों की कमी नहीं है. जहां कुछ लोग पर्दे पर अपनी कलाकारी दिखाते हैं, तो वहीं कुछ पर्दे के पीछे अपना काम करते हैं. जब इन दोनों ही जगह कमाल का काम हुआ हो तो एक ऐसी फिल्म बनती है, जो लोगों तक अपनी बात को सरलता से रखती है. आज हम आपके लिए एक ऐसी बेहतरीन और लाजवाब फिल्म लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आपकी सोच पूरी तरह बदल जाएगी. ये फिल्म हंसते खेलते और हंसी मजाक करते हुए समाज के सामने आइना रखने का काम करती है. फिल्म की कहानी समाज पर आधारित है, जहां पति का पत्नी को मारना काफी आम बात है. चलिए आपको इस फिल्म से रूबरू करवाते हैं.

डार्क कॉमेडी मलयालम फिल्म

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम 'जय जय जय जय है,' जो साल 2022 में रिलीज हुई डार्क कॉमेडी ड्रामा मलयालम फिल्म है. इस फिल्म को इसी नाम से हिंदी में भी डब किया गया है. फिल्म में घरेलू हिंसा के मुद्दे को बहुत ही चालाकी और व्यंगात्मक तरीके से पेश किया गया है. वहीं, लीड रोल में एक्ट्रेस दर्शना राजेंद्रन और बेसिल जोसेफ ने भी कमाल का काम किया है. ये फिल्म आपको OTT पर फ्री में देखने को मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: Chhath 2025: अरविंद अकेला कल्लू का नया छठ भोजपुरी सॉन्ग वायरल, 3 दिन में मिले लाखों व्यूज

कैसी है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी शुरुआत मूवी की हीरोइन जया भारती (दर्शना राजेंद्रन) के बचपन से होती है. जहां पहले जया के लिए उसके पापा का प्यार और फिक्र को दिखाया जाता है. वहीं, कुछ समय बाद ही इस प्यार और फिक्र के सिक्के का दूसरा पहलू देखने को मिलता है. जहां पता चलता है कि ये कोई प्यार नहीं बल्कि बेटी-बेटा के बीच होने वाला भेदभाव है. इस भेदभाव शिकार होने वाली जया को कॉलेज में अपने प्रोफेसर से प्यार हो जाता है. जिसके बारे जैसे उसके घर वालों पता चलता हैं जया की पढ़ाई बंद करवा दी जाती है. इसके बाद उसकी मर्जी के बिना उसकी शादी राजेश (बेसिल जोसेफ) करवा दी जाती है, जहां शुरुआत में सब कुछ ठीक होता है, लेकिन थोड़े समय बाद ही जया का पति राजेश उसे लगातार कई बार उसे थप्पड़ मारता है. इन सब से परेशान होकर जया इसका बदला लेने का ईरादा बनाती है. जिसके बाद फिल्म की कहानी पूरी तरह से बदल जाती है.

यहां बिंज वॉच करें मूवी

आप इस बेमिसाल फिल्म को जियोहॉस्टार पर हिंदी डब के साथ बिल्कुल एंजॉय कर सकते हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 2 घंटे 25 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.7 की रेटिंग मिली हुई है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.