-विज्ञापन-

The Big Bang Theory Controversy: कुणाल नायर पर फूटा जया बच्चन का गुस्सा, बोली उसे पागलखाने भेजने की जरूरत !

The Big Bang Theory Controversy: इस वक्त नेटफ्लिक्स का शो "द बिग बैंग थ्योरी" सुर्खियों में है। एक एपिसोड पर तमाम लोग आपत्ति जता रहे हैं।

The Big Bang Theory Controversy: इस वक्त नेटफ्लिक्स का शो “द बिग बैंग थ्योरी” सुर्खियों में है। दरअसल बिग बैंग थ्योरी के एक एपिसोड पर तमाम लोग आपत्ति जताते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस शो के एक एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित पर भद्दी टिप्पणी की गई है जिसे देखने के बाद लोग इस शो पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन का नाम भी शामिल है। बता दें कि यह मामला तब सामने आया जब पॉलिटिकल एनालिस्ट मिथुन विजय कुमार ने नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस भेजा।

भड़क गईं जया बच्चन (The Big Bang Theory Controversy)

मिथुन वियज कुमार के बाद अब एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन ने “द बिग बैंग थ्योरी” के एपिसोड पर आपत्ति जताई है। एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन देते हुए ‘द बिग बैंग थ्योरी’ के एक्टर कुणाल नायर को जमकर फटकार लगाई है। एक इंटरव्यू के दौरान जया बच्चन ने गुस्से में कहा कि  ‘क्या ये कुणाल नायर पागल है? बड़ी गंदी जुबान है उसकी। उसे पागलखाने भेजने की जरूरत है। उसकी फैमिली से पूछना चाहिए कि उसके कमेंट को लेकर वे क्या सोचते हैं।’

उर्मिला मातोंडकर ने भी की टिप्पणी (Urmila Matondkar)

आपको बता दें कि जया बच्चन के साथ ही साथ एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन उर्मिला मातोंडकर ने भी कुणाल पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा ‘मुझे एपिसोड की जानकारी नहीं है, तो मुझे कमेंट नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर ये सच है तो ये बेहद अपमानजनक है। उन्होंने कहा ये छोटी मानसिकता को दिखाता है और इस तरह की कॉमेडी हास्यप्रद नहीं है’।

क्या है पूरा मामला

अब आइए आपको बताते हैं क्या है यह बिग बैंग थ्योरी का मामला। दरअसल ‘बिग बैंग थ्योरी’ में ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित के बीच भद्दी तुलना की गई है। एपिसोड के एक सीन में वह ऐश्वर्या को ‘गरीब मर्दों की माधुरी दीक्षित’ कहा गया है। इतना ही नहीं , कुणाल नायर को एपिसोड में यह तक कहते सुना गया कि ऐश्वर्या राय देवी हैं और उनकी तुलना में माधुरी दीक्षित ‘लेपरस प्रोस्टिट्यूट’ हैं।

Latest

Don't miss

Twitter की नई CEO लिंडा याकारिनो ने संभाला कामकाज, इनके बारे में जानें अहम 10 बातें

Twitter New CEO Linda Yaccarino: एलन मस्क के बाद आखिरकार ट्विटर की कमान संभालने के लिए लिंडा याकारिनो आ चुकी हैं। इन्हें ट्विटर के...

Kajal Aggarwal Looks: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं काजल अग्रवाल का एलिगेंट लुक, देखें तस्वीरें

Kajal Aggarwal Looks: साउथ की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी एक्टिंग के साथ अपनी ब्यूटी के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस...

Side Effcts of Lemon: फायदा ही नहीं नुकसान भी दे सकता है नींबू, जानें इसके साइडइफेक्ट्स

Side Effcts of Lemon: खाने का स्वाद बढ़ाना हो तो नींबू का नाम सबसे पहले आता है। स्वाद ही नहीं बल्कि ये सेहत के...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here