Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की अचानक गई आंखों की रोशनी, बोलीं मैं कुछ देख नहीं पा रही…

Jasmin Bhasin Lost Her Eye Vision: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की आंखों की रोशनी अचानक चली गई है, अभिनेत्री की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। एक्ट्रेस की ऐसी हालत देख फैंस को चिंता हो गई है, आइए जानते हैं कि जैस्मिन को क्या हुआ है...

jasmin bhasin
इमेज क्रेडिट: Google

Jasmin Bhasin Lost Her Eye Vision: छोटे पर्दे की बड़ी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) काफी दर्द से गुजर रही हैं। उनकी तबीयत बिल्कुल भी ठीक नहीं है। दरअसल एक्ट्रेस की आंखों में कुछ दिक्कत हुई है जिस वजह से उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और वो देख भी नहीं पा रही हैं। एक्ट्रेस का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनकी हालत अच्छी नहीं लग रही है। जैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आने लगीं। एक्ट्रेस के चाहने वाले उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर जैस्मिन को हुआ क्या है।

आखिर क्या हुआ है जैस्मिन को

सूत्रों के अनुसार जैस्मिन भसीन के लेंस में कुछ दिक्कत आ गई थी। इस परेशानी के बाद से उन्होंने अपनी आंखों में पट्टी बांध ली है। अभिनेत्री ने कहा कि वो 17 जुलाई को एक कार्यक्रम के लिए दिल्ली में थी, जिसके लिए वो तैयार हो रही थीं। उन्हें पता नहीं था  कि उनके लेंस में क्या खराबी थी, लेकिन उन्हें पहनने के बाद उनकी आंखों में दर्द होने लगा और दर्द धीरे-धीरे बदतर हो गया। दिक्कत इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाना पड़ा।

अचानक चली गई थी आंखों की रोशनी

जैस्मिन भसीन ने आगे बताया कि उन्होंने इवेंट में धूप का चश्मा पहना था और टीम ने चीजों को संभालने में उनकी मदद की, क्योंकि एक समय के बाद, वो कुछ भी नहीं देख पा रही थीं। वो रात में, आई स्पेशलिस्ट के पास गए जिन्होंने उन्हें बताया कि उनकी कॉर्निया क्षतिग्रस्त हो गई थी और उन्होंने एक्ट्रेस की आंखों पर पट्टी बांध दी।

Jasmin Bhasin

फैंस कर रहे एक्ट्रेस की जल्द ठीक होने की कामना

अब जैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और जैस्मिन के चाहने वालों को इस बात की भनक लगी तो वो चिंता में पड़ गए। सभी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे थे। एक यूजर ने लिखा- भगवान आपकी मदद करे। दूसरे ने लिखा जैस्मिन को क्या हुआ। तीसरे ने लिखा- लेंस कभी नहीं पहनें… वे आंखों के लिए हानिकारक हैं और गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। एक अन्य ने लिखा- भगवान उसे जल्दी ठीक कर देना। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट्स आए हैं।

यह भी पढ़ें: Natasa Stankovic का बॉयफ्रेंड संग वायरल हुआ पुराना वीडियो, Hardik Pandya से अलग हुई एक्ट्रेस की राहें

First published on: Jul 21, 2024 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.