TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Janhvi Kapoor ने कराई सर्जरी? ‘चुट्टमल्ले’ गाने में एक्ट्रेस की बॉडी पर निशान देख लोगों ने लगाए कयास

Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर साउथ की डेब्यू फिल्म 'देवारा पार्ट 1' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म के गाने 'चुट्टमल्ले' को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि जान्हवी कपूर ने सर्जरी कराई है। आइये देखते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है।

Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। जान्हवी कपूर की एक्टिंग से लेकर उनके स्टाइल के लोग दिवाने हैं। जान्हवी कपूर इस समय अपनी साउथ डेब्यू फिल्म 'देवारा पार्ट 1' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में जान्हवी कपूर लीड रोल में जूनियर एनटीआर के साथ नजर आईं हैं। तेलुगू फिल्म 'देवरा पार्ट 1' का गाना 'चुट्टमल्ले' काफी वायरल हो रहा है। इस गाने में जान्हवी कपूर के डांस की तारीफ हो रही हैं। गाने में एक्ट्रेस के डांस के साथ ही लोगों का ध्यान जान्हवी कपूर के शरीर पर पड़े हुए निशानों ने खींच लिया है। इन निशानों को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि जान्हवी कपूर ने सर्जरी करवा ली है।

जान्हवी कपूर ने कराई सर्जरी?

जान्हवी कपूर ने गाने 'चुट्टमल्ले' से रेडइट पर एक फैन ने एक्ट्रेस की दो फोटो शेयर की हैं। इन फोटो में जान्हवी ने सफेद कलर के कपड़े पहन रखे हैं। जान्हवी कपूर के हाथों के साइड में कुछ निशान दिख रहे हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, " मैंने लिपोसक्शन के बारे में सुना है और एंडोस्कोपिक निशान दोनों बगलों और उसके पेट पर दिखाई दे रहे हैं। क्या कोई इसकी पुष्टि कर सकता है कि लिपो निशान ऐसे ही दिखते हैं? मैं शॉक्ड हूं, मुझे उम्मीद थी कि उन्हें एयरब्रश से हटा दिया गया होगा लेकिन वे साफ दिखाई दे रहे हैं।" [caption id="attachment_456119" align="alignnone" ] Janhvi Kapoor[/caption]

जान्हवी कपूर की फोटो लोगों ने किया कॉमेंट

जान्हवी कपूर की फोटो को शेयर किए गए इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट के ढेर लगा दिए हैं। कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, - हां, यह लिपो का निशान है। मेरे पेट और पीठ पर लिपो का निशान है और लिपो के निशान बिल्कुल ऐसे ही दिखते हैं।" [caption id="attachment_456120" align="alignnone" ] Janhvi Kapoor[/caption] [caption id="attachment_456121" align="alignnone" ] Janhvi Kapoor[/caption] यह भी पढ़ें: प्रेग्‍नेंट हैं आथिया शेट्टी, केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी, डिलीवरी डेट हुई रिवील

क्या है लिपोसक्शन सर्जरी

लिपोसक्शन एक कॉस्मेटिक सर्जिकल प्रक्रिया है। इस सर्जरी की मदद से शरीर के अलग-अलग बॉडी पार्ट्स जैसे कि पेट, पीठ, कुल्हा, छाती, जांघ, बांह, गर्दन या कमर से एक्स्ट्रा फैट को बाहर निकाल दिया जाता है। इस सर्जरी को एक एक्सपीरियंस और एक्सपर्ट प्लास्टिक सर्जन के निगरानी में कराया जाता है। रेडइट पर यूजर दावा कर रहे हैं कि जान्हवी कपूर के म्यूजिक वीडियो में उनकी बांहों पर एक जैसे निशान नजर आ रहे हैं जो इसी सर्जरी के बाद पड़ जाते हैं। यह भी पढ़ें: कौन है वो एक्‍ट्रेस ज‍िसने 16 की उम्र में द‍िग्‍गज एक्‍ट्रेसेस को दी मात, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.