James Ransone Death: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां इंडस्ट्री के फेमस एक्टर जेम्स रैनसोन (James Ransone) का निधन हो गया है. 'द वायर' जैसी सीरीज और 'इट: चैप्टर टू' जैसी फिल्मों में काम करने वाले जेम्स रैनसोन ने 46 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. कई रिपोर्टों में बताया गया कि जेम्स रैनसोन को उनके लॉस एंजिल्स वाले घर में मृत पाया गया था. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, जेम्स रैनसोन की मौत फांसी के कारण हुई है. उनका इस तरह दुनिया को छोड़ कर जाना पूरी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है.
जेम्स रैनसोन की मौत
टीएमजेड ने जेम्स के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि लॉस एंजिल्स पुलिस को उनके घर में ही एक्टर मृत मिले. पुलिस ने उनकी मौत की जांच की, जिसमें उन्हें किसी तरह की कोई गड़बड़ी नजर नहीं आई. लॉस एंजिल्स काउंटी की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, जेम्स रैनसोन का निधन शुक्रवार को हो गया. कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि जेम्स रैनसोन की मृत्यु का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या है.
---विज्ञापन---
जेम्स रैनसोन की मैंटल हेल्थ
जेम्स रैनसोन ने कई बार अपने इंटरव्यूज में अपनी मैंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानी के बारे में खुलकर बात की थी. इसके अलावा, उन्होंने खुद के ड्रग एडिक्शन और चाइल्डहुड ट्रॉमा के एक्सपीरियंस को भी कई बार शेयर किया है. जेम्स रैनसोन अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को रोता हुआ छोड़ कर गए हैं.
---विज्ञापन---
जेम्स रैनसोन का करियर
जेम्स रैनसोन का जन्म 2 जून 1979 को मैरीलैंड के बाल्टीमोर में हुआ था. उन्होंने साल 2002 में आई फिल्म 'केन पार्क' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है, लेकिन उन्हें पहचान हॉलीवुड सीरीज 'द वायर' से मिली थी, जिसके बाद उन्होंने अपने 23 साल के एक्टिंग करियर में कई हिट फिल्मों और सीरीज में काम किया, जिनमें 'इट: चैप्टर टू', 'टैंगरीन', 'सिनिस्टर', 'सिनिस्टर 2', 'ओल्डबॉय', और 'द ब्लैक फोन' जैसी फिल्में और सीरीज शामिल हैं.