TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Jaat Trailer: ‘ढाई किलो के हाथ की ताकत…’ गर्दा उड़ा देंगे सनी देओल की ‘जाट’ के 6 डायलॉग

Jaat Trailer: सनी देओल ने अपने मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट का ट्रेलर रिलीज कर फैंस के बीच धमाका मचा दिया है। 2 मिनट 52 सेकेंड के ट्रेलर ने तूफान उठा दिया है,ट्रेलर रिलीज के महज 1 घंटे में ही इसे 194K व्यूज मिल गए हैं और इसमें जबरदस्त डायलॉग्स हैं। 

Jaat
Jaat Trailer: सनी देओल ने अपने मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट का ट्रेलर रिलीज कर फैंस के बीच धमाका मचा दिया है। 2 मिनट 52 सेकेंड के ट्रेलर ने तूफान उठा दिया है, सनी देओल का दमदार अवतार एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए फैंस डबल एक्साइटेड हो गए हैं। जाट का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही 'गदर' स्टार के फैंस के बीच छा गया है। जाट के ट्रेलर में सनी देओल और रणदीप हुड्डा का धांसू एक्शन देखने को मिल रहा है और इसके साथ पूरे ट्रेलर की जान इसके जबरदस्त डायलॉग्स हैं।

सनी देओल की 'जाट' के 6 दमदार डायलॉग

  1. 'इस लंका में कदम रखने से भगवान भी डरता है'
  2. 'जान की कीमत जानकर भी जान को जोखिम में डालने वाला...मैं जॉन हूं'
  3. 'ये राणा तुंगा की लंका है,यहां पर रास्ता किलोमीटर में नहीं...बिछी हुई लाशों पर गिना जाता है।'
  4. 'मैं तुझे और तेरी लंका को यहीं फूंक दूंगा'
  5. 'ये नॉर्मल आइटम नहीं है, आइटम बम है'
  6. 'ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है अब साउथ देखेगा'

आते ही छा गया ट्रेलर 

सनी देओल की जाट में रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में दिखने वाले हैं, जिनका नाम राणा तुंगा है। जाट में साउथ कनेक्शन देखने को मिलने वाला है, जिसकी झलक ट्रेलर में ही देखने को मिल रही है। सनी देओल स्टारर जाट के ट्रेलर को रिलीज के महज 1 घंटे में ही इसे 312 हजार लोग देख चुके हैं और लोग कमेंट कर ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कब रिलीज होगी 'जाट'

सनी देओल के फैंस उनके पर्दे पर आने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब फाइनली वो अपनी एक धांसू एक्शन फिल्म लेकर बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाला हैं। सनी देओल की जाट अगले महीने रिलीज होगी। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो आपको बता दे कि यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल कामरा से जुड़े 7 विवाद, एक पर तो सलमान खान अभी तक नाराज

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.