TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

‘मैं बूढ़ा नहीं…’, बिग बॉस कंटेस्टेंट से क्यों चिढ़े ‘जाट’ सनी देओल? वीडियो हो रहा वायरल

सनी देओल की जाट सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। वहीं इसी बीच सनी देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिग बॉस फेम एक्टर से चिढ़ते नजर आ रहे हैं।

Sunny Deol and Shalin Bhanot Viral Video: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी लेटेस्ट मूवी 'जाट' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। रिलीज से एक दिन पहले मेकर्स ने मूवी का प्रीमियर मुंबई में रखा जिसमें बॉलीवुड एक्टर से लेकर टीवी एक्टर भी शामिल हुए। वहीं अब सोशल मीडिया पर सनी देओल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बॉस कंटेस्टेंट और फेमस टीवी एक्टर शालीन भनोट उनसे बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सनी शालीन की बात से चिढ़ गए। आइए आपको भी बताते हैं एक्टर ने शालीन को क्या कुछ कहा? यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी ने विनर गौरव खन्ना से ज्यादा की कमाई! बनी सबसे महंगी कंटेस्टेंट

क्या बोले शालीन?

शालीन भनोट और सनी देओल की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पहले शालीन सनी से हाथ मिलाकर उन्हें ग्रीट करते हैं। इसके बाद वो कहते हैं कि सर इस उम्र में भी आप इतने एक्टिव हैं। ये कमाल है। इस पर सनी देओल एक्टर से चिढ़ जाते हैं। साथ ही कहते हैं कि मैं बूढ़ा नहीं हूं।

मिनटों में वायरल हुआ वीडियो

वहीं इसके बाद शालीन को एहसास भी होता है कि वो कुछ गलत बोल गए और वो शर्मिंदा भी दिखाई दिए। वहीं सनी देओल ने भी उनसे नजरें फेर ली, लेकिन बाद में वो मुस्कुराते हुए बातचीत करते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो कुछ ही समय में काफी वायरल हो गया।

'जाट' में कौन-कौन?

सनी देओल की मूवी 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसे तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस मूवी को फैंस की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। सनी देओल के साथ-साथ मूवी में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और जरीना वहाब भी मुख्य भूमिका में हैं। यह भी पढ़ें: क्या Gauri Spratt संग Aamir Khan कर चुके शादी? ज्योतिष का चौंकाने वाला दावा

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.