जब मौत के बाद मशीन ने लिया बदला, नेटफ्लिक्स से हटने वाली है विन डीजल की ये फिल्म
Vin Diesel Movie Bloodshot: विन डीजल को लेकर एक बार फिर बज बना हुआ है और ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी फिल्म ब्लडशॉट को नेटफ्लिक्स से हटाने की मांग उठ रही है। अब ऐसा क्यों ये हम आपको आगे बताएंगे। इससे पहले आइए जानते हैं कि क्या है विन डीजल की कहानी जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।
साल 2020 में आई अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म ब्लडशॉट की कहानी रे गैरिसन नाम के एक सैनिक के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की शुरुआत में दिखाया गया है कि रे गैरिसन की मौत हो चुकी थी लेकिन बाद में वह जिंदा हो जाता है। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे तो यही तो पूरी कहानी में ट्विस्ट है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म में रे गैरिसन नाम का व्यक्ति जो कि मरने के बाद जिंदा हो जाता है और फिर वह अपनी और अपनी पत्नी दोनों की हत्या का बदला लेता है। गैरिसन तो वैज्ञानिकों की एक टीम किसी मशीन से दोबारा जिंदा करते हैं। नैनो टेक्नोलॉजी से दोबारा जिंदा होने के बाद, वह एक सुपर ह्यूमन, बायोटेक किलिंग मशीन - ब्लडशॉट बन जाता है।
मशीन से दोबारा हुआ जन्म
जब रे पहली बार साथी सुपर-सैनिकों के साथ ट्रेनिंग लेता है, तो उसे अपने पिछली लाइफ का कुछ भी याद नहीं रहता है। लेकिन जब उसकी मेमोरी वापस आती है तो उसे वो आदमी याद आता है जिसने उसको और उसकी पत्नी को मारा था। तो वह बदला लेने के लिए मशीन से बाहर निकलता है, केवल यह पता लगाने के लिए कि साजिश में जितना उसने सोचा था उससे कहीं अधिक है। फिल्म में रे को वापस भले ही जिंदा कर दिया गया है लेकिन वह अपनी काल्पनिक और जादुई दुनिया में अंतर नहीं समझ पाता है।
फिल्म की कास्ट
जेफ वाडलो और एरिक हेसेसर की स्क्रिप्ट से डेविड एसएफ विल्सन द्वारा निर्देशित, फिल्म में विन डीजल ने मुख्य भूमिका निभाई है, जिसमें ईजा गोंजालेज , सैम ह्यूमन , टीवी केबल , लामोर्न मॉरिस और गाइ पीयर्स भी सहायक भूमिकाओं में हैं।
क्यों नेटफ्लिक्स से होगी बैन
ब्लडशॉट का प्रीमियर 10 मार्च, 2020 को लॉस एंजिल्स के वेस्टवुड में रीजेंसी विलेज थिएटर में किया गया था और इसे सोनी पिक्चर्स द्वारा रिलीज किया गया। COVID-19 महामारी के कारण पूरे हर जगह लॉक डाउन लगा जिस कारण दुनिया भर के थिएटर बंद हो गए थे। फिल्म ने दुनिया भर में 37.3 मिलियन की कमाई की। फिल्म को लोगों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। अब नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म आप देख सकते हैं लेकिन खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि इसको अब Netflix से हटाने की मांग की जा रही है। इसमें दिखाए गए सीन के कारण इसको हटाने की मांग की जा रही है। हालांकि, अभी तक फिल्म के डायरेक्टर, एक्टर या फिर नेटफ्लिक्स की तरफ से इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.