कल यानी 14 नवंबर को फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस इवेंट में फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ फिल्म की हीरोइन कृति सेनन और धनुष भी मौजूद रहे. इस दौरान डायरेक्टर ने इस बात से भी पर्दा उठा दिया कि ये फिल्म ‘रांझणा’ का सीक्वल है या नहीं. चलिए जानते हैं कि डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर क्या कुछ कहा है.
मुंबई में 14 नवंबर को फिल्म ‘तेरे इश्क में' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया. इस मौके स्टारकास्ट के साथ ही फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय भी मौजूद रहे. ट्रेलर लॉन्च के दौरान सबसे चर्चित सवाल यही रहा कि क्या यह फिल्म ‘रांझणा' का सीक्वल है? दरअसल जब से इस फिल्म का टीजर आया है तब से ही फैंस के मन में इस प्रश्न ने खलबली मचा दी है. लेकिन अब खुद डायरेक्टर ने इस सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है. फिल्म में धनुष और कृति के बीच गजब की लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है.
'रांझणा' का सीक्वल है ‘तेरे इश्क में'?
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब मीडिया ने डायरेक्टर से सीधे तौर पर पूछा कि क्या ‘तेरे इश्क में’ धनुष की फिल्म रांझणा का सीक्वल है, तो डायरेक्टर आनंद एल राय ने बिल्कुल स्पष्ट जवाब दिया और कहा- "इस फिल्म में वही जुनून और इमोशन है जो ‘रांझणा' में था. लेकिन कहानी पूरी तरह नई है. हां, मेरा लीड हीरो फिर से धनुष है, बस इतनी ही समानता है. इसके अलावा ‘तेरे इश्क में' का रांझणा से कोई लेना-देना नहीं है. यह अपनी जगह एक नई और अलग फिल्म है".
सुपरहिट हुई थी रांझणा
बता दें कि साउथ स्टार धनुष साल 2013 आई अपनी हिंदी फिल्म ‘रांझणा’ से काफी फेमस हैं. इस फिल्म की कहानी आज भी दर्शकों के दिल पर राज करती है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म को भी आनंद एल राय ने ही डायरेक्ट की थी. ऐसे में धनुष की नई फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं.
कब हो रही रिलीज?
बता दें कि धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. उम्मीद है कि एक बार फिर धनुष अपनी इस फिल्म से सबका दिल जीतने वाले हैं.