मरने के बाद दोस्त को ‘बाय’ बोलने आए इरफान! कब्रिस्तान में एक्ट्रेस के साथ हुई हैरतअंगेज घटना
Mita Vashisht On Irrfan Khan: टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं। एक समय ऐसा था जब वो टीवी सीरियल्स में नजर आया करती रहती थीं, उन्होंने कहानी घर घर की और काला टीका जैसे पॉपुलर सीरियल में काम किया है। मगर क्या आप जानते हैं कि स्टेज और थियेटर में मीता बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर इरफान खान की बैचमेट रह चुकी हैं, ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने दिवंगत एक्टर इरफान की मौत के बाद का एक अजीब किस्सा सुनाया।
दोस्त से साथ कब्रिस्तान पहुंची मीता
इंटरव्यू के दौरान मीता वशिष्ठ ने बताया (Mita Vashisht On Irrfan Khan) कि जब इरफान का निधन हुआ था, तब लॉकडाउन था और सब कुछ बंद था। ऐसे में हमारा एक कॉमन फ्रेंड मेरे घर आया था, जिसने मुझसे कहा कि इरफान के फ्यूनरल में जाना है ना? तो मैंने कहा, हां हर हाल में जाना है। तब हम दोनों फिर साथ में कब्रिस्तान पहुंचे, मगर दोनों ने खुद को पुरी तरह से कवर किया हुआ था, क्योंकि कोरोना का समय था और वहां पर मीडिया भी मौजूद थी।
यह भी पढ़ें:नशे में मशहूर सिंगर Millind Gaba ने मीटिंग में काटा बवाल, हाथापाई का वीडियो लीक!
कैसे मिली अंदर जाने की परमिशन
मीता ने आगे बताया कि हम लोगों ने अपना चेहरा कवर रखा था, क्योंकि उस समय इरफान काफी बड़ा स्टार बन चुका था। वहां पर फैंस की भीड़ लगी थी, तो ऐसे में हम मीडिया से छुपते हुए कब्रिस्तान के गेट पर पहुंचे और हमने वहां के लोगों से कहा कि हमें अंदर जाने दीजिए। वो हमारा बैचमेट था। हम अंदर लोगों को फोन कर रहे थे कि हमें भी अंदर लेकर चलो... मगर कोई कोई नहीं आ रहा था। आखिरकार बैरिकेड हटा और अशोक अंदर गया। महिलाएं नहीं जा सकती थीं, इसलिए मैं मुझे वहां पर ग्रिल के पास ही खड़ा होना पड़ा।
https://www.instagram.com/p/CkBQLSiotHt/
मरने के बाद 'बाय' बोलने आए इरफान!
इस दौरान इरफान खान की दोस्त की मीता वशिष्ठ के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाएगा। मीता ने बताया कि वो ग्रिल पर खड़ी थीं और तभी उन्हें इरफान का ताबूत नजर आता है। लोग उनके ताबूत को दूसरी तरफ ले जा रहे होते हैं। वो जा रहा था, तभी मैंने बोला 'चलो बॉय'। मगर मेरे ऐसा बोलते है कि वो सभी लोग अचानक से मेरी तरफ मुड़ गए है और फिर इरफान के ताबूत को मेरे आगे से लेकर गए। शायद कुछ दिक्कत थी, मगर मैं बहुत हंसी और 'मैंने कहा देख आ गया बॉय बोलने'।
यह भी पढ़ें:Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी से उठा पर्दा, टॉप 5 में शामिल हुए ये कंटेस्टेंट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.