Preity Zinta सोशल मीडिया यूजर्स पर क्यों भड़कीं? Rishabh Pant से जुड़ा है मामला
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा IPL 2025 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया यूजर्स को फटकार लगाई है। हाल ही में प्रीति ने एक बयान जारी किया था। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा था कि उन्होंने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बेइज्जती की है। वहीं एक्ट्रेस अब इस पर क्लीयर करते हुए फैंस पर भड़कती हुई दिखाई दी हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
प्रीति ने जारी किया था बयान
आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की ऑनर प्रीति जिंटा ने हाल ही में एक बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था कि बड़ा नाम नहीं, बड़ा परफॉर्मर होना चाहिए। इसके बाद से ये काफी वायरल हुआ। यूजर्स दावा करते हुए कहा कि प्रीति ने ये तंज ऋषभ पंत पर कसा है।
यूजर्स ने किया था ये दावा
दरअसल एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया था कि ऋषभ पंत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो पंजाब किंग्स में नहीं जाना चाहते थे। वहीं इसके जवाब पर प्रीति ने कहा था कि हमारे पास ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दोनों ऑप्शन थे लेकिन हमने बड़ा नाम नहीं बड़ा परफॉर्मर चुना।
प्रीति ने यूजर्स के दावों को किया खारिज
वहीं अब प्रीति ने इस पूरे दावे को खारिज करते हुए यूजर्स की क्लास लगाई है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि माफ कीजिए, लेकिन ये एक झूठी अफवाह है। इससे ये क्लीयर हो गया है कि उन्होंने जो भी कहा था वो ऋषभ पंत से जुड़ा हुआ बिल्कुल भी नहीं था।
IPL 2025 के सबसे महंगे प्लेयर हैं श्रेयस-ऋषभ
बता दें आईपीएल 2025 की नीलामी में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत सबसे महंगे क्रिकेटर बने। श्रेयस को जहां पंजाब की टीम ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा, तो वहीं दूसरी और श्रषभ को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.