ग्लोबल BO पर 10 हजार करोड़ कमा ये एक्ट्रेस बनी नंबर 1, शाहरुख-सलमान भी रह गए पीछे
deepika padukone file photo
Most Successful Bollywood Actress: फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स की सक्सेस को उनकी बॉक्स ऑफिस की कमाई से मापा जाता है। फिल्म स्टार्स की फीस भी इसी से तय की जाती है कि उनकी फिल्म रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन करेगी। बॉलीवुड के खान का इतिहास रहा है कि वो ही बॉक्स ऑफिस पर राज करते हैं और सलमान,शाहरुख और आमिर ने अपने करियर करियर में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 7000 करोड़ का कलेक्शन किया है। मगर इतनी रकम के बाद भी यह तीनों स्टार्स बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस से पीछे हैं।
यह भी पढें: ‘Karan Get Lost…’ बिग बॉस 18 में Chahat Pandey ने खोया आपा, करणवीर पर फूटा गुस्सा
BO पर इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का जलवा (Most Successful Bollywood Actress)
दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 10 हजार करोड़ का आकंड़ा पार किया है। इस तरह बॉलीवुड की ये हसीना बॉक्स ऑफिस की क्वीन बन गई है, जिसने सभी इंडियन फिल्म स्टार्स को काफी पीछे छोड़ दिया है। भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं। दीपिका के मुकाबले में प्रियंका चोपड़ा ( ₹ 6000 करोड़) और कैटरीना कैफ़ ( ₹ 5500 करोड़) कमाई की है, जिसके हिसाब से वो अभी काफी पीछे हैं।
तीनों खान को दीपिका ने छोड़ा पीछे
दीपिका पादुकोण का नाम दुनियाभर के सबसे बड़े फिल्म स्टार्स में अपना नाम भी शुमार करा लिया है। दीपिका पादुकोण ने हिंदी के अलावा कई दूसरी भाषाओं में भी काम किया है। साउथ से लेकर हॉलीवुड में भी दीपिका अपने नाम का डंका बजवा चुकी हैं और अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर वो आज इस मुकाम पर पहुंची हैं। दीपिका ने तो शाहरुख, सलमान और आमिर जैसे सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि दीपिका अभी दीपिका अपनी बेटी दुआ की वजह से काम से दूर हैं और फिलहाल मरदहुड एन्जॉय कर रही हैं।
18 साल करियर में कमाए इतने करोड़
रणवीर सिंह के घर की 'लक्ष्मी' दीपिका को इंडस्ट्री में 18 साल हो गए हैं और इतने वक्त में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म दी है। दीपिका की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं और पिछले कुछ समय से तो वो हिट की गारंटी बन चुकी हैं। 18 साल के अपने करियर में दीपिका ने ग्लोबल लेवल पर बॉक्स ऑफिस पर पूरे 10,200 करोड़ कमाए हैं, जिसमें उनकी इंडियन मूवीज से 8 हजार करोड़ रुपये और सिर्फ 1 हॉलीवुड फिल्म ने ही बॉक्स ऑफिस पर करीबन 2200 करोड़ का कलेक्शन किया है।
इन फिल्मों से पलटी दीपिका की किस्मत
दीपिका पादुकोण दो साल पहले इस मुकाम पर नहीं थीं, बल्कि वो भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स की गिनती में 5वें नंबर पर थीं। मगर सिर्फ 2023 और 2024 में लगातार बड़ी फिल्मों का हिस्सा होने की वजह से दीपिका आज देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। 2023 में जवान, पठान और 2024 में कल्की 2898 ईडी ने 1000 करोड़ और फाइटर और सिंघम अगेन ने 300 करोड़ की कमाई की थी।
यह भी पढें: Bigg Boss विनर ने छोड़ी लग्जरी लाइफ, गांव में बसाया आशियाना, जुड़वा बेटियां बनीं वजह
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.