5 Best Psychological Thriller: अबतक आपने कई साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में देखी होंगी, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ खास लेकर आए हैं. इन 5 बेस्ट साइकोलॉजिक फिल्मों को देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा. ये फिल्में आज भी अगर टीवी लग जाए, तो लोग सारा काम छोड़कर लोग इसे देखने बैठ जाते हैं. आज भी ये फिल्में काफी पॉपुलर हैं. इन 5 फिल्मों में टॉप साल 1993 की एक साइकोलॉजिकल फिल्म है, जिसके कई रीमेक बने हैं. फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की है. चलिए पूरी लिस्ट देखते हैं.
मणिचित्राथजु
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर वो फिल्म है, जिसके अबतक कई रीमेक बन चुके हैं. जी हम बात कर रह हैं साउथ स्टार मोहनलाल की फिल्म ‘मणिचित्राथजु’ की, जो साल 1993 में आई थी. हिंदी में ये फिल्म ‘भूल भुलैया’ के नाम से बनी है, जिसमें अक्षय कुंजर लीड रोल में हैं.
दृश्यम
दूसरे नंबर पर साल 2013 में आई मलयालम फिल्म ‘दृश्यम’ है. इस फिल्म में मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल लीड रोल में है. इस फिल्म के हर के मोड़ पर आपको गजब का सस्पेंस देखने को मिलेगा. इस फिल्म का हिंदी भाषा में भी रीमेक बनाया गया, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं.
कहानी
इस लिस्ट में साल 2012 में आई फिल्म ‘कहानी’ भी शामिल है. फिल्म में विद्या बालन ने लीड रोल निभाया. फिल्म की कहानी एक ऐसी प्रेग्नेंट महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने लापता पति की तलाश में लंदन से कोलकाता तक जाती है. आगे की कहानी में भयानक ट्विस्ट देखने को मिलता है. इस फिल्म का सीक्वल भी आ चुका है.

अंधाधुन
आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म ‘अंधाधुन’ साल 2018 में आई थी. फिल्म की कहानी ने हर किसी को हैरान कर दिया था. लीड रोल में आयुष्मान खुराना एक अंधे पियानिस्ट का किरदार निभाते हैं. आगे की कहानी में एक ऐसा ट्विस्ट आता है, जिसके बाद पियानिस्ट की जिंदगी ही बदल जाती हैं.
अपरिचित
इस फिल्म की कहानी आज भी दर्शकों के दिल और दिमाग में बसी हुई है. ये कमाल की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रामानुजम नाम का एक शख्स होता है और उसे मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर होता है. दिन में वह एक वकील होता है और रात में एक ऐसा आदमी बनता है, जो गलत काम करने वाले को सबक सिखाता है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.