Prime Video Trending Series and Movies: ओटीटी पर कई सीरीज और मूवीज ऐसी भी हैं जो रिलीज होने के 4-5 महीने बाद भी ट्रेंड में हैं। रिलीज के टाइम पर ये सीरीज सबसे ज्यादा देखी गईं। वहीं अभी भी दर्शक इन्हें देख रहे हैं। ‘मिर्जापुर’ और ‘पंचायत’ सीरीज प्राइम वीडियो की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से हैं। वहीं कुछ मूवीज भी ऐसी हैं जिन्हें दर्शक बार-बार देखना पसंद करते हैं। आइए आपको बताते हैं उन्हीं मूवीज और सीरीज के बारे में जो आज भी भारत में प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं।
पंचायत
सबसे पहले तो हम सबसे ज्यादा पसंद आने वाली सीरीज ‘पंचायत’ के बारे में बात करते हैं। इस सीरीज के पहले सीजन को जितना प्यार मिला उतना ही दूसरे और तीसरे सीजन को भी मिला। इसका तीसरा सीजन 28 मई 2024 को रिलीज हुआ था। चार महीने बाद भी ये ट्रेंड में चल रही है।
मिर्जापुर
‘मिर्जापुर’ सीरीज के किरदारों को खूब पसंद किया गया था। खासकर कालीन भैया और मुन्ना त्रिपाठी। इसका तीसरा सीजन 5 जुलाई को रिलीज किया गया था। दो महीने बाद भी लोग इसे देख रहे हैं। हालांकि पहले सीजन के मुकाबले तीसरे सीजन को दर्शकों ने कम पसंद किया, लेकिन फिर भी यह प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt के रैंप वॉक का ट्रोलर्स ने बनाया मजाक, बोले- बेचारी केजो की परी…
कॉल मी बे
अनन्या पांडे की सीरीज ‘कॉल मी बे’ भारत में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इसमें एक्ट्रेस को खूब पसंद किया गया। यह सीरीज इस महीने की शुरुआत में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज को भी काफी वाहवाही मिली। इस सीरीज से अनन्या ने ओटीटी पर अपना डेब्यू किया है।
बैड न्यूज
हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की ‘बैड न्यूज’ भी इस लिस्ट में शामिल है। इस मूवी को 13 सितंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया था। वहीं यह मूवीज में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।
चंदू चैंपियन
कार्तिक आर्यन की मूवी ‘चंदू चैंपियन’ भी प्राइम पर ट्रेंड कर रही है। यह मूवी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद 9 अगस्त को इसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया। रियल लाइफ पर बनी यह फिल्म भी ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। मूवी में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की तारीफ भी खूब की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अफवाह फैलाने पर फूटा ऋत्विक का गुस्सा, बोले- मेरा नाम न जोड़े…