कौन बनेगा ‘इंडियन आइडल 15’ का विनर? जानें टॉप 6 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 15 का ग्रैंड फिनाले आज यानी 6 अप्रैल 2025 को होने वाला है। पांच महीने तक चले इस म्यूजिकल सफर के बाद आज शो को अपना विनर मिल जाएगा। शो को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। इसके फिनाले में कंटेस्टेंट की जबरदस्त परफॉर्मेंस और खास मेहमानों की मौजूदगी से मंच जगमगाएगा साथ ही इस शो को अपना विजेता मिल जाएगा।
टॉप 6 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
इंडियन आइडल 15 के ग्रैंड फिनाले को अब तक टॉप 6 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। ये कंटेस्टेंट इस सीजन की ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे को टक्कर देने वाले हैं। इस लिस्ट में ये 6 कंटेस्टेंट शामिल हैं...
1. मानसी घोष
2. सुभाजीत चक्रवर्ती
3. स्नेहा शंकर
4. चैतन्य देवाधे
5. प्रियांग्शु दत्ता
6. अनिरुद्ध सुस्वरम
कौन है सबसे आगे?
सोशल मीडिया वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक, कोलकाता की 24 साल की मानसी घोष सबसे आगे चल रही हैं। माना जा रहा है कि वो इस बार की विनर बन सकती हैं। वहीं स्नेहा शंकर दूसरे और अनिरुद्ध सुस्वरम तीसरे नंबर पर हैं। अब फिनाले के बाद पता चल जाएगा कि आखिरकार इस सीजन का विनर कौन बनेगा। वहीं आपको बता दें कि फिनाले से पहले ही कंटेस्टेंट स्नेहा शंकर को बड़ा ऑफर भी मिला है। उन्हें टी-सीरीज की ओर से सिंगिंग कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया गया है, जो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।
यह भी पढे़ं: एशिया के सबसे अमीर फिल्म प्रोड्यूसर कौन? शाहरुख खान, जैकी भगनानी और आदित्य चोपड़ा को छोड़ा पीछे
शो में सितारों की चमक
इस बार के ग्रैंड फिनाले में रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी खास मेहमान के रूप में नजर आएंगी। शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं, जबकि श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह बतौर जज नजर आ रहे हैं। बता दें कि पहले इंडियन आइडल सीजन 15 का ग्रैंड फिनाले पहले 31 मार्च को होने वाला था लेकिन किसी कारण पोस्टपोन हो गया था। इसे अब देखना ये है कि आज की रात कौन चमकता है और कौन बनता है इंडियन आइडल 15 का विनर।
यह भी पढे़ं: धमाके में एसीपी प्रद्युम्न की मौत या कोई सस्पेंस? CID फैंस का फूटा गुस्सा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.