TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

70 के दशक में 25 लाख में बनी फिल्म ने कमाए थे 5 करोड़, बॉलीवुड पर हुई थी ‘संतोषी मां’ की कृपा

Low Budget High Collection Movie: आज के दौर में ही नहीं बल्कि 70 के दशक में भी महंगी फिल्में बनाई जाती थी। शोले जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को पछाड़ने वाली एक ऐसी फिल्म है जिसने ताबड़तोड़ कमाई की थी। 25 लाख में बनी इस फिल्म ने पांच करोड़ की कमाई की थी।]

इमेज क्रेडिट: Google
Low Budget High Collection Movie: बॉलीवुड में आए दिन महंगी फिल्में बनाने का ट्रेंड सा चालू हो गया है। महंगे बजट का नाम लिया जाए और 'दंगल', 'बाहुबली', 'आरआरआर' और 'कल्कि' जैसी फिल्में शामिल हैं। अब हाई बजट फिल्मों का हाई कलेक्शन करना तो समझ में आता है, लेकिन क्या आपने ऐसी किसी फिल्म के बारे में सोचा है जो लो बजट की हो और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हों। आज हम एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। जिस मूवी की हम बात कर रहे हैं वो साल 1975 में बनी जिसका नाम है 'जय संतोषी मां'। दरअसल यह फिल्म हिंदी सिनेमा में महंगी मूवी में से एक मानी जाती है। आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी कुछ अहम बातें।

25 लाख का बजट 5 करोड़ कमाई

हम भक्ति वाली फिल्म 'जय संतोषी मां' की बात कर रहे हैं जो साल 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का बजट सिर्फ 25 लाख रुपये था, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मच गया। अपने करोड़ों के बिजनेस के साथ ये हिंदी सिनेमा जगत में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इन आंकड़ों ने इस मूवी को बॉलीवुड के इतिहास में शानदार कलेक्शन करने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल कर दिया। उस जमाने में पांच करोड़ मुनाफा आज एक हजार करोड़ रुपये के करीब होगा। यह भी पढ़ें: गणपति बप्पा के 9 सुपरहिट गाने एक क्लिक पर, जल्दी से कर लें डाउनलोड

शोले को पछाड़ बनाया इतिहास

इस मूवी ने शोले जैसी ऐतिहासिक फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया था। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार धर्मेंद्र स्टारर शोले जय संतोषी मां के बाद रिलीज हुई थी। उसके बाद भी लोगों की जुबान पर बस एक ही नाम था जय संतोषी मां। वहीं अगर बजट की बात करें तो शोले विजय शर्मा की मूवी से 12 गुना अधिक बजट पर बनी थी।

लोगों ने किया बहुत पसंद

निर्देशक विजय शर्मा की इस फिल्म ने बॉलीवुड में धमाल मचा दिया था। फिल्म आम नागरिकों की कहानी बयां करती है, वहीं इसमें कोई बड़ा बॉलीवुड एक्टर भी नहीं है। आम लोगों के जीवन पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। खास बात यह है कि इसमें कोई एक्शन सीन्स भी नहीं है फिर भी यह मूवी लोगों के दिलों पर अलग छाप छोड़ गई। यह भी पढ़ें: 6 महीने की उम्र में पिता को खोया, वेटर बन भरा पेट;  42 में बॉलीवुड डेब्यू, ‘वायरस’ बन हुए फेमस

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.