Ikk Kudi Box Office Collection Day 3: 'बिग बॉस 13' से देशभर में फेमस हुई शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. शहनाज की नई पंजाबी फिल्म 'Ikk Kudi' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. शहनाज की 'Ikk Kudi' को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. 'Ikk Kudi' को रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं, और बढ़ते दिन के साथ शहनाज गिल की फिल्म की कमाई भी लगातार बढ़ रही है. चलिए आपको बताते हैं कि पंजाब की कैटरीना कैफ की मूवी ने इन 3 दिनों में कुल कितनी कमाई की है?
Ikk Kudi की कमाई में उछाल
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, शहनाज गिल स्टारर फिल्म 'Ikk Kudi' ने तीसरे दिन 0.25 करोड़ (25 लाख) का कलेक्शन किया है. यह फिल्म का अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन है. इसी के साथ 'Ikk Kudi' ने भारत में अब तक कुल 0.56 करोड़ (56 लाख) का कारोबार किया है. वहीं, तीसरे दिन इसकी ऑक्यूपेंसी में बढ़ोतरी देखी गई. मालूम हो कि फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 12 लाख और दूसरे दिन सिर्फ 19 लाख रुपये की कमाई की थी. तीसरे दिन मूवी की कमाई में भारी उछाल देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में है Shah Rukh Khan का आलीशान पुश्तैनी घर, खूबसूरती में Mannat से नहीं कम
'Ikk Kudi' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इसी के साथ शहनाज गिल की फिल्म 'Ikk Kudi' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी सामने आए हैं. Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों में 'Ikk Kudi' ने वर्ल्डवाइड 0.64 करोड़ (64 लाख) का कलेक्शन किया है. बता दें कि 'Ikk Kudi' ने शहनाज गिल की पिछली फिल्मों हौसला रख (2.52 करोड़) और थैंक यू फॉर कमिंग (1.06 करोड़) से काफी कम कमाई की है.
'Ikk Kudi' की कास्ट
शहनाज गिल स्टारर फिल्म 'Ikk Kudi' इसी हफ्ते 31 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शहनाज गिल के अलावा, निर्मल ऋषि, उदयबीर संधू, और हार्बी संघा जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं.