Monday, 9 September, 2024

---विज्ञापन---

IC 814 The Kandahar Hijack : विवाद के बाद बताए जाएंगे हाईजैकर्स के असली नाम, Netflix का बड़ा ऐलान

IC 814 The Kandahar Hijack Controversy: वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' पर विवाद के बाद नेटफ्लिक्स ने बड़ा फैसला लिया है। अब सीरीज में हाईजैकर्स के असली नाम और कोट बदले जाएंगे। सीरीज में भोला और शंकर नाम के हाईजैकर्स दिखाने पर पिछले काफी टाइम से विवाद चल रहा था, जिसे लेकर नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को नोटिस भी भेजा गया था।

IC 814 Web Series Controversy
IC 814 Web Series Controversy

IC 814 The Kandahar Hijack Controversy: नेटफ्लिक्स इंडिया की नई वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ को लेकर जमकर विवाद हो रहा है, इस सीरीज में विजय वर्मा अहम रोल में है। सोशल मीडिया यूजर्स वेब सीरीज में हाईजैकर्स के असली नाम छुपाने की वजह से इसका विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं कंट्रोवर्सी बढ़ने के बाद केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को नोटिस भेजा था। अब सरकार के एक्शन के बाद नेटफ्लिक्स इंडिया ने सीरीज को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

नेटफ्लिक्स इंडिया का बड़ा ऐलान 

‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ पर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ और दर्शकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप लग रहे थे। सोशल मीडिया पर सीरीज का काफी विरोध हो रहा था और उसके बाद भारत सरकार ने इस मामले में एक्शन लेते हुए नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को तलब किया था। अब मंझे हुए अभिनेताओं की वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ पर बवाल मचने के बाद नेटफ्लिक्स इंडिया की तरफ से बड़ी घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें: TV में सेक्शुअल हैरेसमेंट पर Kamya Punjabi का चौंकाने वाला बयान, लोगों को नहीं आया रास

हाइजैकर्स के नाम पर होगा बदलाव 

नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 की किडनैपिंग से अनजान ऑडियंस के फायदे के लिए ओपनिंग डिस्क्लेमर को हाइजैकर्स के असल नाम और कोड नेम्स शामिल करने का अपडेट किया गया है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘सीरीज में कोड नाम असल घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए नामों को दिखाते हैं, इंडिया में कहानी कहने की एक समृद्ध संस्कृति है और हम इन कहानियों और उनके ऑथेंटिक रिप्रेजेंटेशन को शोकेस करने के लिए कमिटेड हैं।’

स्टारकास्ट और डायरेक्टर

सीरीज को डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने बनाया है और इसमें कई दिग्गज अभिनेता भी हैं। विजय वर्मा के अलावा सीरीज में आपको पंकज कपूर, नसरूद्दीन शाह, मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा जैसे सितारें दिखाई देंगे। वहीं, फिल्म में 3 हीरोइनें भी है, जिनके नाम दीया मिर्जा, पत्रलेखा के अलावा टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर भी अहम किरदार में नजर आई हैं।

यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary ने उठाया बड़ा कदम, टेंशन में आए फैंस, 4 सितंबर को करेंगी बड़ा ऐलान

First published on: Sep 03, 2024 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.