Human Sagar: ओडिया म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बहुत बुरी खबर सामने आई है. यहां फेमस सिंगर ह्यूमन सागर का निधन हो गया है. उन्होंने सोमवार की शाम को महज 34 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिंगर ह्यूमन सागर ने भुवनेश्वर के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) में अपनी आखिरी सांस ली. यहां उन्हें 3 दिन पहले ही भर्ती किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई, और फेमस सिंगर बीमारी से जिंदगी की जंग हार गया.
ह्यूमन सागर का निधन
एम्स भुवनेश्वर ने अपने सिंगर ह्यूमन सागर के निधन की जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि 100 से अधिक ओड़िया गानों को अपनी आवाज देने वाले सिंगर सागर का सोमवार को रात 9.08 बजे निधन हो गया. एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम द्वारा इलाज किया जा रहा था. इतनी केयर और इलाज के बावजूद उन्होंने किसी भी ट्रीटमेंट का जवाब नहीं दिया.
---विज्ञापन---
इस वजह से हुई ह्यूमन सागर की मौत
जानकारी के अनुसार, ओड़िया गायक ह्यूमन सागर को 4 नवंबर की दोपहर करीब 1:10 बजे गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. यहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल ICU में शिफ्ट किया गया. एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टर ने बताया कि ह्यूमन सागर की मौत मल्टी-ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम की वजह से हुई है. इस बीमारी में शरीर के कई अंग काम करना बंद कर देते हैं. डॉक्टर ने कहा कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट में पता चला कि वे कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे. इसमें एक्यूट-ऑन-क्रोनिक लिवर फेलियर, मल्टी-ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम, बाइलेटरल निमोनिया, गंभीर लेफ्ट वेंट्रिकुलर सिस्टोलिक डिसफंक्शन और डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी जैसी गंभीर बीमारियां शामिल हैं.
---विज्ञापन---
मुख्यमंत्री ने निधन पर जताया दुख
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सागर के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने X पोस्ट में लिखा, उड़िया गायक का निधन राज्य के संगीत और फिल्म उद्योग के लिए एक 'अपूरणीय क्षति' है. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. ओम शांति.'