Huma Qureshi Cousin Brother Murder CCTV: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की बीती रात गुरुवार को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस वारदात को उनके ही पड़ोसियों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जांच शुरू की दी है। बता दें कि जिस वक्त आसिफ कुरैशी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया तो वह पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई। वारदात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस वक्त पड़ोसी हुमा के भाई पर हमला कर रहे हैं, तो उनकी पत्नी बीच-बचाव करने की कोशिश कर रही हैं।
पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद
हुमा कुरैशी की भाभी साइनाज कुरैशी के मुताबिक, उनके पति आसिफ कुरैशी निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल लेन निवासी बीते गुरुवार को काम से घर लौट रहे थे। उनके घर के मेन गेट पर स्कूटी खड़ी थी जिससे निकासी में दिक्कत हो रही थी। आसिफ ने स्कूटी को वहां से हटाने के लिए कहा था।
इसी बहस बाजी के चलते बात इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि पड़ोसियों ने आसिफ पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से बेरहमी से हमला कर दिया। दोनों आरोपियों की पहचान उज्जवल और गौतम के रूप में की गई है, जिन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Huma Qureshi के कजिन भाई की हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार, कैसे एक विवाद बना जान का दुश्मन?
पत्नी बीच-बचाव करती दिखी
हत्या की पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है, जो सोशल मीडिया पर सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आसिफ कुरैशी को दो लोगों ने कॉलर से पकड़ा हुआ है। उनके बीच कहासुनी हो रही है। इसके बाद दोनों ने आसिफ को जमीन पर गिरा दिया।
इसके बाद एक व्यक्ति बर्फ तोड़ने वाले सुए से आसिफ पर ताबड़तोड़ हमला करता नजर आ रहा है। वहीं आसिफ की पत्नी साइनाज और वहां मौजूद अन्य लोग बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि पुलिस ने दोनों हमलावरों को गिरफ्तार करते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस घटना पर हुमा कुरैशी का अभी तक रिएक्शन नहीं आया है।