Huma Qureshi Cousin Brother Murder: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के कजिन भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम उनके ही पड़ोसियों उज्जवल और गौतम ने दिया है। बताया जाता है कि पार्किंग विवाद को लेकर एक्ट्रेस के भाई और दोनों लड़कों के बीच में कहासुनी हो गई थी। मामला इतना ज्यादा आगे बढ़ गया कि दोनों लड़कों ने आसिफ कुरैशी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में हुमा कुरैशी के भाई की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पास में रहने वाले उज्जवल और गौतम को गिरफ्तार कर लिया है।
देर रात 11 बजे के पास हुई वारदात
पुलिस के मुताबिक, यह पूरा मामला गुरुवार देर रात 11 बजे के आसपास का है। हुमा कुरैशी के कजिन भाई आसिफ कुरैशी और उनके पड़ोसी उज्जवल और गौतम के बीच झगड़ा पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था। निजामुद्दीन इलाके के जंगपुरा भोगल लेन में आसिफ ने दोनों लड़कों से अपनी स्कूटी को उनके घर के सामने से हटाने के लिए कहा था। इसी बात को लेकर तीनों में झगड़ा शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों लड़कों उज्जवल और गौतम ने धारदार चाकू निकाला और आसिफ पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: Huma Qureshi के भाई की हत्या, दिल्ली के निजामुद्दीन में मिला शव
स्कूटी हटाने को लेकर हुआ विवाद
इस हमले में आसिफ कुरैशी बुरी तरह से जख्मी हो गए। उन्हें तुरंत ही पूर्वी कैलाश स्थित राष्ट्रीय हृदय रोग संस्थान में ले जाया गया। उनका खून काफी ज्यादा बह चुका था। डॉक्टर ने आसिफ कुरैशी को मृत घोषित कर दिया। आसिफ कुरैशी की पत्नी साइनाज कुरैशी ने बताया कि पार्किंग को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को काम से लौटने के बाद उनके पति आसिफ ने गेट के सामने खड़ी स्कूटी को हटाने के लिए कहा था। इसी बात को लेकर बहस बाजी शुरू हुई थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
साइनाज कुरैशी ने आगे बताया कि पड़ोसियों ने उनके पति आसिफ कुरैशी की बात नहीं मानी और कथित तौर पर उन्हें गालियां देनी शुरू कर दीं। इसके बाद आसिफ पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। उन्हें मौके पर अस्पताल लेकर गए लेकिन सीने में गहरा जख्म होने की वजह से उनकी मौत हो गई। बता दें कि हत्या के आरोप में पुलिस ने उज्जवल और गौतम को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।