TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Hrithik Roshan की Krrish 4 पर लेटस्ट अपडेट, स्क्रिप्ट पहले हो चुकी फाइनल

Krrish 4 Update: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाने वाले ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष' आज भी लोगों की फेवरेट मूवीज में से एक है। इस फिल्म के अगला पार्ट का इंतजार करते-करते 11 साल हो गए हैं। मगर अब 'कृष 4' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Hrithik Roshan Krrish 4 file photo
Krrish 4 Update: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाने वाले ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष' आज भी लोगों की फेवरेट मूवीज में से एक है। इस फिल्म के अगला पार्ट का इंतजार करते-करते 11 साल हो गए हैं। आखिरी बार ऋतिक को सुपरहीरो बने देखने का मौका साल 2013 में 'कृष 3' के साथ मिला था, इसके पहले 2006 में ऋतिक कृष बनकर आएं थे। उससे पहले 2003 में इस सिलसिले की शुरुआत 'कोई मिल गया' के साथ हुई थी। यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor के ‘सिंगल’ कमेंट पर बोलीं Malaika Arora, कहा- ‘मैं कभी भी नहीं चुनूंगी…’

कब फ्लोर पर आएगी 'कृष-4' (Krrish 4 Update)

बीते 11 साल से कई बार ऐसी खबरें सामने आई कि 'कृष 4' आ रही है। कभी फिल्म मेकर राकेश रोशन तो कभी एक्टर ऋतिक रोशन ने 'कृष' के चौथे पार्ट पर हिंट दिया। अब खबर आ रही है कि 'वॉर 2' के फिनाले सेक्वेंस को शूट करते ही 'कृष 4' के फ्लोर पर लाने का प्लान किया गया है। साल 2025 की गर्मियों में 'कृष 4' का शूट प्लान किया जा रहा है, जिसमें मुंबई और युरोप की कुछ देशों में सुपरहीरो कृष अपनी उड़ान भरेगा।

'कृष 4' को कौन करेगा डायरेक्ट

बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन की सुपर-डुपर हिट फिल्म को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर करण मल्होत्रा, पिछले दो साल से कृष सीरीज़ की फिल्मो में अब तक डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रहे है।  ऋतिक के पापा राकेश रोशन के साथ मिलकर वो अब 'कृष 4' की स्क्रिप्ट की फाइन ट्यूनिंग कर रहे थे और अब ये स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है। जिस तरह आजकल फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो रही हैं, उसे देखते हुए 'कृष 4' के स्केल को बड़ा और बेहतर से और बेहतर बनाने का विज़न है।

'कृष 4' से जुड़े सिद्धार्थ आनंद

जाहिर है राकेश रोशन 'कृष' सीरीज की इस अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ा दांव खेलने के मूड में है इसलिए उन्होंने इस बार करण मल्होत्रा को डायरेक्शन की कमान दी है। दूसरी ओर ऋतिक के साथ 'बैंग-बैंग', 'वॉर' और 'फाइटर' जैसी कमाल की फिल्में दे चुके सिद्धार्थ आनंद भी इस'कृष 4' के साथ को-प्रोड्यूसर और कंस्लटेंट के तौर पर जुड़े हैं। इसका मलतब साफ है कि 'कृष 4' की कहानी को डायरेक्ट करण मल्होत्रा करेंगे। फिल्म का विज़न राकेश रौशन होगा और उसके एक्शन, प्रेजेंटेशन और वीएफएक्स के सजेशन सिद्धार्थ आनंद देंगे।

 'वॉर 2' पर अपडेट

ऋतिक रोशन फिलहाल 'वॉर 2' के फिनिशिंग में जुटे हैं, सिद्धार्थ आनंद से यशराज स्पाई यूनिवर्स की सीरीज़ की वॉर फ्रैंचाइज को टेक ओवर करने के बाद डायरेक्टर अयान मुखर्जी इसे और भी ज़्यादा इंपैक्टफुल बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे है। 'वॉर 2' से जुड़ा अपडेट ये है कि अयान मुखर्जी अप्रैल 2025 में वॉर के फाइनल सेक्वेंस के ऋतिक और जूनियर एनटीआर के साथ शूट करने वाले हैं।  यशराज फिल्म्स के चीफ आदित्य चोपड़ा इस प्रोजेक्ट पर निगाह रखे हुए हैं, यानि अप्रैल 2025 में 'वॉर 2' का क्लाइमेक्स होगा। उसके बाद ऋतिक सुपरहीरो कृष के मोड में एंटर कर जाएंगे। यह भी पढ़ें: Chahat Pandey को आधी रात कुछ ऐसा कह बैठे अविनाश, हाथ जोड़कर मांगी माफी  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.