TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

राकेश रोशन ने आइकोनिक कृष मास्क को लेकर किया खुलासा, शूटिंग के दौरान क्यों रखते थे AC बस?

Hrithik Roshan Iconic Krrish Mask:साल 2006 में आई फिल्म 'कृष' को लेकर अब इतने साल बाद डायरेक्टर राकेश रोशन ने किया बड़ा खुलासा। फिल्म में ऋतिक रोशन द्वारा पहने गए मास्क को लेकर बताया कि इसे बनने में 6 महीने लग गए थे।

Hrithik Roshan Iconic Krrish Mask: फिल्म 'कृष' में ऋतिक रोशन के सुपरहीरो बने अंदाज और उनके मास्क को हम आज भी याद करते हैं। हर बच्चे की यादों में ये फिल्म हैं। सुपरहीरो 'कृष' का मास्क जितना आइकोनिक और शानदार है, उसे डिजाइन करने में भी उतना ही समय लगा। हाल ही में राकेश रोशन ने फराह खान के साथ बातचीत में इस बात का खुलासा किया कि उनकी टीम को इस मास्क को डिजाइन करने में 6 महीने लगे थे। मोम से बने इस मास्क को पिघलने से बचाने के लिए राकेश क्या किया करते थे। आइए आपको देते हैं इसकी पूरी जानकारी….

इतना समय क्यों लगा ?

ऋतिक रोशन द्वारा पहने गए मास्क को तैयार करना जितना मुश्किल था उससे भी ज्यादा उसे बचाए रखना मुश्किल था। दरअसल मास्क मोम का था। ऋतिक इसे तीन से चार घंटे तक पहने रहते थे। लगातार मास्क पहने रहने की वजह से मोम पिघलने लगता था। इससे बचने के लिए उन्हें शूटिंग के दौरान चौबीसों घंटे एक एसी बस चलानी पड़ती थी। बातचीत में उन्होंने बताया कि ऋतिक का सुपरहीरो वाला ब्लैक आउटफिट काफी भारी था।

ये भी पढ़ें:-कौन हैं एक्ट्रेस Tannishtha Chatterjee? जिन्हें हुआ स्टेज 4 का रेयर कैंसर

कृष 4 कब आएगी?

8 अगस्त 2003 को रिलीज हुई फिल्म 'कोई मिल गया' जिसमें ऋतिक रोशन के अलावा प्रीति जिंटा, रेखा भी शामिल थी। इस फिल्म का सीक्वल 'कृष' है, जो 2006 में रिलीज हुई थी। जिसमें ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आईं थीं। इसके बाद इसका तीसरा सीक्वल 2013 में रिलीज हुआ। कृष 3 में ऋतिक के अलावा कंगना रनौत, विवेक ओबेरॉय भी नजर आए थे। और अब 'कृष 4' का एलान अप्रैल 2025 में किया गया था। जिसके बाद से फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19 में शुरू हुआ राजनीति का खेल, 16 कंटेस्टेंट्स की बनी सरकार


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.