How To Shoot Intimate Scenes: फिल्में हों या वेब सीरीज अधिकतर में इंटीमेट सीन होते ही हैं। ये आज से नहीं है बल्कि सालों से चलन चलता आ रहा है। अक्सर जब लोग सेलेब्स को इंटीमेट सीन करते हुए देखते हैं तो दिमाग में ख्याल आता है कि वो इन सीन करने में कंफर्टेबल होते हैं या जबरन उनसे ऐसे सीन करवाए जाते हैं। ओटीटी पर तो इंटीमेट सीन वाली सीरीज की कोई कमी नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे सीन करना किसी भी स्टार के लिए कितना मुश्किल होता है। कैसे होते हैं किसिंग सीन शूट? कैसे निभाए जाते हैं इंटीमेट सीन? क्या सच में सेलेब्स इंटीमेट सीन करते हुए बहुत नजदीक आते हैं? ऐसे ही कई सवाल हैं जो जो इस तरह के सीन देखते हुए जेहन में आते हैं। चलिए आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
शारीरिक गेप से लिए किया जाता है प्रॉप का इस्तेमाल
कोई भी इंटीमेट सीन देखने में बेशक अच्छा लगता हो लेकिन इसे बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। आप देखते होंगे कि ऐसे सीन करते हुए स्टार्स के बीच में दूरी बहुत कम होती है, जिन्हें देख कई बार दिमाग में आता है कि आखिर इतना नजदीक कोई कैसे आ सकता है? लेकिन जो दिखाया जाता है वो हकीकत में होता नहीं है। दरअसल ऐसे सीन को शूट करने से पहले एक्ट्रेस की रजामंदी सबसे ज्यादा जरूरी होती है। उसके अलावा कुछ प्रॉप्स जैसे सॉफ्ट पिलो, क्रौंच गार्ड, मोडेस्टी गारमेंट का आदि का इस्तेमाल किया जाता है ताकि सितारों को असहज न महसूस हो।
यह भी पढ़ें: स्त्री 2 की आइटम गर्ल ने फिल्मों पर बयां की ‘तमन्ना’, बॉलीवुड को नसीहत और साउथ को सराहा
क्रोमा शॉट्स का किया जाता है इस्तेमाल
सबसे पहले किसी भी इंटीमेट सीन को करने से पहले हीरो-हीरोइन की रजामंदी पूछी जाती है। इसके बाद सीन शूट किया जाता है। अगर एक्टर या एक्ट्रेस को सीन को करने में दिक्कत हो तो निर्देशक क्रोमा शॉट्स लेते हैं। आसान भाषा में बता देते हैं कि क्रोमा शॉट्स होते क्या हैं? दरअसल नीले या हरे रंग के किसी कवर या किसी ऐसे रंग की चीज का किसिंग सीन करने में इस्तेमाल किया जाता है। बाद में तकनीक की मदद से उसे गायब कर दिया जाता है। ऐसे में किसिंग सीन भी शूट हो जाते हैं वो भी बिना करीब आए, है न जादू।
इल्यूजन क्रिएट किया जाता है
अब इंटीमेट सीन की बात करें तो किसी भी बोल्ड सीन को करने में यदि स्टार्स को दिक्कत हो तो इल्यूजन क्रिएट करना पड़ता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या होता है? चलिए हम आपको बता देते हैं कि ये क्या होता है जिसे ब्यूटी शॉट्स भी कहते हैं। दरअसल इसे आसान भाषा में मेकअप करना कहते हैं जिसमें किसिंग सीन हो या बोल्ड सीन, या फिर हाथों में हाथ डालना हो तो
कैमरा एंगल ऐसे रखा जाता है जिससे बॉडी पार्ट्स को कवर किया जा सके। बता दें कि ये सिनेमैटोग्राफी तकनीक होती हैं, जिनके लिए सिनेमैटोग्राफर की जरूरत पड़ती है। वहीं इंटीमेट सीन को शूट करने के लिए बेड पर सैटिन के बेडशीट्स का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कवर करके सिर्फ इल्यूजन क्रिएट किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Seema Haider ने आधी रात को की अजीब डिमांड, सचिन का प्यार जागा वो बाजार की ओर भागा