Exclusive: Housefull 5 पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने छापेगी नोट? क्या बोले ट्रेड एक्सपर्ट?            
            
            
            Photo Credit- Instagram
            
            
            
                        
            Housefull 5 Opening Day Prediction: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर मूवी 'हाउसफुल 5' आज यानी 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस मूवी में आपको अक्षय कुमार से लेकर नाना पाटेकर तक करीब 20 स्टार्स देखने को मिलेंगे। साजिद नाडियाडवाला की इस मूवी की एडवांस बुकिंग रिलीज से 3-4 दिन पहले ही कर दी गई थी। एडवांस बुकिंग में मूवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श से News 24 की बातचीत में सामने आया कि मूवी ओपनिंग डे पर कितनी कमाई कर सकती है? तो चलिए जानते हैं पहले दिन की प्रिडिक्शन क्या रहेगी?
यह भी पढ़ें: Thug Life ने पहले दिन कितनी की कमाई? Bhool Chuk Maaf का भी जान लें हाल
ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेगी मूवी?
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि हाउसफुल 5 पहले दिन 20 करोड़ तक की बंपर ओपनिंग कर सकती है। उन्होंने कहा कि ये बड़ी फिल्म है और इसमें बड़े-बड़े एक्टर्स शामिल हैं। इसलिए पहले दिन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने की उम्मीद बनी हुई है।
दो क्लाइमैक्स पर क्या बोले ट्रेड एक्सपर्ट?
वहीं बता दें बॉलीवुड की ये पहली फिल्म है जिसे दो-दो क्लाइमैक्स के साथ रिलीज किया जा रहा है। टिकट खरीदने से पहले ऑडियंस को ‘हाउसफुल A’ और ‘हाउसफुल B’ का ऑप्शन दिया गया है और इसे चुनने के बाद ही आप मूवी की टिकट बुक कर सकते हैं। इस पर भी तरण आदर्श ने बात करते हुए कहा कि ये हमारे लिए भी नहीं बात है। इंडस्ट्री में ये ऐसी पहली मूवी है जिसके दो क्लाइमैक्स हैं। रिलीज के बाद ही ये पता चल पाएगा कि ऑडियंस को मेकर्स की ये स्ट्रेटजी कैसी लगी?
रिलीज से पहले कितनी की कमाई?
एडवांस बुकिंग की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने रिलीज से पहले ही 8 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसकी 2 लाख 52 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुकी हैं। वहीं मूवी में अक्षय कुमार के साथ-साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, फरदीन खान और श्रेयस तलपड़े जैसे कई सितारे हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Muzammil Ibrahim? जिन्होंने Deepika Padukone को 2 साल डेट करने का किया दावा            
            
            Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
                on News24. Follow News24 and Download our - News24
                Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
                News.