5 मर्डर-मिस्ट्री विद कॉमेडी फिल्में
मर्डर मुबारक
सारा अली खान स्टारर मर्डर मुबारक भी मर्डर मिस्ट्री के साथ कॉमेडी से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म में विजय वर्मा, करिश्मा कपूर और पंकज त्रिपाठी का नाम शामिल है।भागम भाग
'भागम भाग' में भी मर्डर केस की कहानी थी जिसमें हंसी का पूरा डोज दिया था। अक्षय कुमार, लारा दत्ता, गोविंदा अहम रोल में थे और परेश रावल के अलावा मूवी में जैकी श्रॉफ और अरबाज खान ने भी खास किरदार निभाया।मालामाल वीकली
गांव में एक लॉटरी टिकट निकला और फिर शुरू होता है मर्डर और मस्ती का खेल। इस फिल्म का हर सीन को आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। परेश रावल , ओम पुरी , रितेश देशमुख , राजपाल यादव और असरानी जैसे स्टार्स इस फिल्म में लीड रोल में दिखे हैं।
36 चाइना टाउन
एक ग्लैमरस मर्डर केस जिसमें ह्यूमर और सस्पेंस दोनों बराबरी से मौजूद हैं। शाहिद कपूर और करीना कपूर की केमिस्ट्री भी मूवी में देखने लायक है। अक्षय खन्ना फिल्म में पुलिसवाले बने हैं, जो इस केस की जांच करते हैं। फिल्म एक पार्टी से शुरू होती है, जिस दौरान उस होटल की मालकिन का खून हो जाता है और उसका बच्चा खो जाता है और शक की सुई उस पार्टी में मौजूद हर इंसान पर घूमती है।
भूल भुलैया
हॉरर, कॉमेडी और साइकॉलॉजिकल मिस्ट्री का परफेक्ट कॉम्बो देखने के शौकीन हैं, तो आप फिल्म भूल भुलैया को देख सकते हैं। अक्षय कुमार की टाइमलेस परफॉर्मेंस इस मूवी में चार चांद लगाती है।
गोविंदा नाम मेरा
विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर 'गोविंदा नाम मेरा' भी इस लिस्ट में शुमार हैं। मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी के साथ मूवी में हंसी का डोज भी खूब देखने को मिला था।यह भी पढ़ें: Housefull 5 Teaser: क्रूज होगा हाउसफुल, ‘किलर कॉमेडी’ में 18 स्टार्स लगाएंगे सस्पेंस का तड़का