Housefull 4 फेम Kriti Kharbanda को इस बीमारी ने जकड़ा, जानें कैसी है एक्ट्रेस की हालत?
Kriti Kharbanda file photo
Kriti Kharbanda Health Update: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कृति खरबन्दा अचानक से सुर्खियों में आ गई हैं। मगर इसकी वजह से पुलकिस सम्राट से न तो उनकी शादी है और न ही उनकी कोई नई फिल्म है। बल्कि कृति की तबीयत खराब है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस अचानक से चर्चा में आ गईं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट कर सबको अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए अपना हेल्थ अपडेट दिया है।
यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela की मां अस्पताल में भर्ती
कृति खरबन्दा को हुई ये बीमारी
कृति खरबन्दा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बताया है। कृति ने स्टोरी पर लिखा, 'सभी को नमस्ते, थोड़ा लाइफ अपडेट। टाइफाइड ने जकड़ लिया है और पिछला हफ्ता खराब रहा है। अगले कुछ दिनों में वापस आने की उम्मीद है। प्यार और ज्ञान भेजें जो आपको लगता है कि हेल्प करेगा।' अपनी इस पोस्ट के जरिए हाउसफुल 4 फेम एक्ट्रेस कृति ने लोगों से टाइफाइड से जल्दी रिकवर होने की टिप्स मांगी।
1 हफ्ते पहले डाली थी इंस्टा पोस्ट (Kriti Kharbanda Health Update)
कृति खरबन्दा ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट भी 1 हफ्ते पहले ही डाली थी, जिसमें वो ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ मैचिंग कोर्ट लॉन्ग जैकेट पहने नजर आई थीं। कृति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पति पुलकित सम्राट के साथ अक्सर ही अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं। पुलकित और कृति की जोड़ी उनको फैंस को काफी पसंद आती है और दोनों ऑनस्क्रीन भी काफी अच्छे लगते हैं।
मार्च 2024 में कपल ने रचाई शादी
कृति और पुलकित ने मार्च 2024 को शादी रचाई थी, दोनों की शादी की फोटोज खूब वायरल हुई थीं। पुलिकत के परिवार ने कृति का दिल्ली में काफी ग्रैंड वेलकम किया था। हालांकि ये कृति से पुलकित की दूसरी शादी है, उससे पहले उनको शादी में बंध चुके हैं और उनकी भाई सलमान खान की मुंहबोली बहन हैं, इसलिए उनका कन्यादान भी भाईजान ने ही किया था।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: त्रिवेणी संगम में सपना चौधरी ने लगाई डूबकी, बोलीं- कुंभ मेला एक धार्मिक उत्सव…
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.