Tuesday, 18 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

न्यूडिटी की वजह से इंडिया में बैन हुई ये 7 हॉलीवुड फिल्में, ओटीटी ने किया वेलकम, देखने से पहले हेडफोन लगा लें

Hollywood Most Bold Films Banned In India: हॉलीवुड की ऐसी बहुत सी फिल्में हैं जिनमें अश्लीलता और नग्नता अनलिमिटेड थी। यही वजह थी की इन मूवी को इंडिया के थिएटर में रिलीज नहीं होने दिया गया, लेकिन ओटीटी पर मौजूद हैं...

Hollywood Most Bold Films Banned In India

Hollywood Films Banned In India: हॉलीवुड की फिल्मों की एक खासियत है कि उनमें खुलापन होता है। फिर चाहे वो विचारों का हो या फिर अश्लीलता का। हालांकि इंडिया में हॉलीवुड फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन कुछ मूवी ऐसी हैं जिन्हें अश्लीलता और नग्नता के कारण इंडिया में बैन कर दिया गया। वो फिल्में थिएटर पर तो रिलीज ना हो सकीं लेकिन ओटीटी ने उनका खुले दिल से वेलकम किया।

अगर आप वीकेंड पर अपने पार्टनर संग रोमांटिक पल बिताना चाहते हैं तो ओटीटी पर मौजूद इन हाई रोमांटिक फिल्मों को देख सकते हैं। लेकिन फैमिली के बीच में देख रहे हैं तो हम पहले ही सावधान कर दें कि हेडफोन लगा लें। वरना शर्मिंदा भी हो सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं उन फिल्मों के बारे में…

1. I Spit on Your Grave

हॉलीवुड फिल्म ‘आई स्पिट ऑन योअर ग्रेव’ एक ऐसी फिल्म है जिसमें सेक्सुअल वायलेंस बहुत ज्यादा दिखाया गया है। इंडिया में इसे रिलीज करने से पहले कुछ सीन्स कट करने की हिदायत दी गई थी।

लेकिन ऐसा न करने पर उसे इंडिया में बैन कर दिया गया। इस मूवी का पार्ट 2 भी रिलीज हुआ जिसे भी इंडिया के सिनेमाघरों में जगह नहीं मिली जो अमेरिकन यौन शोषण और रिवेंज पर आधारित है। अब ये फिल्में नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

2. Fifty Shades Of Gray

‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ में भी इंटीमेट सीन्स की भरमार है। मूवी में कॉलेज की स्टूडेंट एना जो कॉलेज मैग्जीन के लिए एक अरबपति यंग बिजनेसमैन, क्रिश्चियन का इंटरव्यू लेती है। दोनों के बीच एक इंटीमेट रिलेशन बनता है और फिर दोनों ‘बंधक’ यौन संबंध बनाना शुरू कर देते हैं।

इस फिल्म को इसलिए बैन किया गया क्योंकि इंडिया में इस तरह के इंटीमेट रिलेशन और अश्लीलता को स्वीकार नहीं किया जाता। लेकिन आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

3. Blue Jasmine

हॉलीवुड फिल्म निर्देशक ने एंटी स्मोकिंग की फिल्म  ब्लू जैसमिन में अश्लीलता इस हद तक है कि एक बार को तो देखने वाले को शर्म आ जाए। लेकिन इसमें डिस्कलेमर नहीं डाला था, जिस वजह से फिल्म को इंडिया में नहीं रिलीज किया गया।

ब्लू जैस्मिन को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

4. Magic Mike XXL

हॉलीवुड की कई अधिकतर फिल्मों में अश्लीलता होती है, लेकिन कुछ में तो हदें ही पार हो जाती है। इनमें से एक है ‘मैजिक माइक XXL’ जिसमें इंटीमेट सीन और सेक्सुअल सीन की कोई कमी नहीं है। यही वजह है कि इसे इंडिया में रिलीज होने से बैन कर दिया गया। हालांकि फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए दो बार रिक्वेस्ट की गई, लेकिन पहली बार इस फिल्म को CBFC ने यह कहकर रिजेक्ट कर दिया कि इसमें सेक्सुअल एनर्जी का प्रदर्शन किया गया है,

जबकि दोबारा इसके लिए एक कमेटी बैठाई गई और उन्होंने कुछ सींस को काटकर फिल्म को मंजूरी दी। ऐसा ना करने पर इसे थिएटर पर रिलीज नहीं किया गया, लेकिन आप इसे जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं।

5.Dirty Grand Pa

2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘डर्टी ग्रैंडपा’ को भी इंडिया में रिलीज नहीं नहीं किया गया। इसमें अश्लीलता इतनी ज्यादा है कि देखने इंडिया में रिलीज ही नहीं होने दिया। कहानी में एक दादा अपने पोते की गर्लफ्रेंड के साथ अफेयर चलाता है जिनके बीच में फिजिकल रिलेशन होने लगते हैं। इसे देखने के लिए आप नेटफ्लिक्स का रुख करें।

6. The Girl with the Dragon Tattoo

समलैंगिक संबंधों पर बनी फिल्म द गर्ल विद द ड्रैगन टैटू के लव मेकिंग सींस की वजह से इसे इंडिया में रिलीज होने पर बैन लगा दिया।

ये फिल्म ओटीटी पर मौजूद है जिसे देखने के लिए अमेजॉन प्राइम वीडियो का रिचार्ज करवा लें।

यह भी पढ़ें: एडल्ट स्टार Mia Khalifa की किस सिंगर से हो रही तुलना

First published on: Jul 13, 2024 08:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.