Hollywood Highest Paid Stars: बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की दुनिया दीवानी है। इसके साथ ही लोग यह भी जानने को बेताब रहते हैं कि कौन सा एक्टर या एक्ट्रेस कितने ज्यादा अमीर हैं या फिर फिल्म के जरिए कितनी कमाई करते हैं? हाल ही में हॉलीवुड के टॉप 5 स्टार्स की लिस्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि किस स्टार ने इस साल कितनी कमाई की है। इस लिस्ट में हॉलीवुड के मोस्ट चार्मिंग एक्टर टॉम क्रूज का नाम भी शामिल है। आइए जानते हैं कि हॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में किस स्टार ने कितनी कमाई की है?
मार्गोट रोबी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर मार्गोट रोबी का है, जिन्होंने पिछले साल फिल्म ‘बार्बी’ से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ये साल 2023 की उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म रही। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का निर्माण भी किया। इस फिल्म के जरिए उन्होंने मोटी कमाई की थी।
एडम सैंडलर
इस लिस्ट में दूसरा नाम हॉलीवुड एक्टर और मशहूर कॉमेडियन एडम सैंडलर का है, जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। भले ही यह साल 2024 उनके लिए शांत रहा हो लेकिन पिछले साल उन्होंने 72 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।
टॉम क्रूज
हॉलीवुड के मोस्ट चार्मिंग एक्टर टॉम क्रूज की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘टॉप गन: मेवरिक’ रही थी जिसने उन्हें साल 2022 में कथित तौर पर 78 मिलियन पाउंड की कमाई कराई थी। वहीं पिछले साल उन्होंने 45 मिलियन डॉलर की कमाई की है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 फैंस के लिए बुरी खबर, आगे नहीं बढ़ेगा शो, इस दिन होगा फिनाले
जेनिफर एनिस्टन
इस लिस्ट में मार्गोट रोबी के बाद दूसरी फीमेल एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन का नाम भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने करीब 41 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।
मैट डेमन
इस लिस्ट में आखिरी नाम एक्टर मैट डेमन का है, जिन्होंने करीब 42 मिलियन डॉलर की कमाई की है। उनकी फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ काफी सुपरहिट साबित हुई। हालांकि बेन एफ्लेक के साथ उनकी फिल्म ‘एयर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था।