TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

हॉलीवुड कॉमेडी स्टार का निधन, Eduardo Manzano ने 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Eduardo Manzano Death: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कॉमेडी स्टार एडुआर्डो मंजानो का निधन हो गया है. कॉमेडी स्टार एडुआर्डो के निधन की जानकारी उनके बेटे लालो मंजानो ने सोशल मीडिया पर दी.

Eduardo Manzano Death

Eduardo Manzano Death: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां इंडस्ट्री के कॉमेडी स्टार एडुआर्डो मंजानो (Eduardo Manzano) का निधन हो गया है. सभी को पूरी जिंदगी हंसाने वाले स्टार एडुआर्डो मंजानो ने 87 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. कॉमेडी स्टार एडुआर्डो के निधन की जानकारी उनके बेटे लालो मंजानो ने सोशल मीडिया पर दी. एडुआर्डो मंजानो के निधन से पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. उनके बेटे ने निधन की खबर देते हुए बहुत ही इमोशनल पोस्ट शेयर किया.

एडुआर्डो मंजानो के निधन की जानकारी

एडुआर्डो मंजानो के बेटे लालो मंजानो ने निधन की जानकारी देते हुए एक इमोशनल पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने एडुआर्डो मंजानो को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'आज जीवन के रंगमंच ने अपना पर्दा गिरा दिया है. मेरे पिता, एक कॉमेडी एक्टर, जिन्हें हजारों लोग पसंद करते थे, वो एक ऐसे इंसान जिनकी तारीफ हर वो व्यक्ति करता था, जो उन्हें जानते थे, आज वो व्यक्ति इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. वे एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी इंसान थे, जो बहुत दयालु, इंटेलिजेंट और टैलेंटेड इंसान थे.'

एडुआर्डो की जिंदगी का मास्टरपीस

उन्होंने इस पोस्ट में आगे लिखा, 'उनके हर एक चुटकुले के पीछे एक मेहनती आर्टिस्ट और हर मुस्कान के पीछे एक पिता छिपा है जिसने अपने बच्चों को मुश्किल वक्त में भी पॉजीटिव रहना सिखाया है.' उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे प्यारे पापा, हर सीख के लिए और हमारे जीवन को अपना मास्टरपीस बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आज, दुनिया आपके लिए एक बार फिर खड़े होकर तालियां बजा रही है. आपकी आत्मा को शांति मिले.'

यह भी पढ़ें: Mortal Kombat फेम एक्टर का निधन, 75 की उम्र में Cary-Hiroyuki Tagawa ने ली आखिरी सांस

एडुआर्डो मंजानो का काम

एडुआर्डो मंजानो का जन्म 18 जुलाई, 1938 को मैक्सिको में हुआ था. उन्होंने ही मैक्सिकन कॉमेडी को एक नया आकार दिया था. 1960 और 1970 के दशक में उनका कॉमेडी शो मैक्सिकन टीवी पर काफी पॉपुलर हुआ, जिसके बाद उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में एंट्री मारी और कई मूवीज में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाया.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.