2024 का आखिरी तलाक कंफर्म! अरबपति पति से एक्ट्रेस हुईं अलग, 10 साल बाद टूटी शादी
Angelina jolie brad pitt file photo
Angelina Jolie Brad Pitt Divorce Confirm: साल 2024 में कई सारे रिश्ते टूटे हैं और अब इस लिस्ट में एक और स्टार कपल का नाम शामिल हो गया है। ईशा देओल से लेकर एआर रहमान समेत कई सितारे इस साल तलाक ले चुके हैं। अब एक और स्टार कपल का नाम शामिल हो गया है,जिनकी शादी 2024 में खत्म हो गई है। अरबपति हस्बैंड से एक्ट्रेस हमेशा के लिए अब अलग हो गई हैं। ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का 8 साल बाद तलाक कंफर्म हो गया है।
यह भी पढ़ें: इन्फ्लुएंसर Simran Singh की आखिरी वीडियो कॉल, मौत पर परिवार का बड़ा खुलासा
स्टार कपल का तलाक हुआ कंफर्म
हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट और एक्ट्रेस एंजेलिना जोली का आखिरीकार तलाक कंफर्म हो गया है। ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली लंबे समय से कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे, अब फाइनली दोनों ने तलाक के समझौते को अंतिम रूप दे दिया है। कपल के वकील ने उनके तलाक की खबरों की पुष्टि कर दी है और बताया है कि दोनों स्टार्स ने 10 से 15 दिन की जूरी सुनवाई की अपील की है, जिसमें वो समझौते को लेकर सभी मुश्किलों को दूर करेंगे।
वकील ने खबर पर लगाई मुहर (Angelina Jolie Brad Pitt Divorce Confirm)
एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के वकील जेम्स साइमन ने दोनों के तलाक की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा, 'एंजेलिना ने मिस्टर पिट से तलाक के लिए 19 सितंबर 2016 को पिट से तलाक के लिए अर्जी दी थी। उन्होंने और बच्चों ने मिस्टर पिट के साथ साझा की गई सभी संपत्तियों को छोड़ दिया है, उनका फोकस अब परिवार और पीस पर है। यह लड़ाई 8 साल पहले शुरू हुई एक लंबी प्रक्रिया का महज एक हिस्सा है और सच बोलें तो एक्ट्रेस अब थक चुकी हैं, मगर अब वो रिलेक्स हैं कि यह सब खत्म होने जा रहा है।'
जोली ने पिट पर लगाए थे गंभीर आरोप
'वैरायटी' की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 में एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के बीच विवाद उस समय सुर्खियों में आया था। दोनों विमान में एक-दूसरे से भिड़ गए थे, उसके बाद एक्ट्रेस ने अपने पति पर शिकायत भी दर्ज करवाई थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि एक्टर ने उनके बच्चों पर हाथ उठाया था। इसी मामले में एक सुनवाई के दौरान जोली ने कहा था कि उनके लिए मदरहुड के अलावा कुछ भी मायने नहीं रखता है, वो अपने 6 बच्चों के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। अब एंजेलिना अपने बच्चों को खुद ही पालेंगी, क्योंकि उन्होंने पिट के साथ शेयर की संपत्तियों को छोड़ दिया है, ऐसे में वो अब अपने बच्चों को अपने दम पर ही पालेंगी।
यह भी पढ़ें: Upcoming Movies Sequels: 2025 में आएंगे इन 8 सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.