Holi 2025: होली प्ले लिस्ट में एड करें ये 5 लेटेस्ट बॉलीवुड सॉन्ग, मजा होगा डबल
Holi 2025 के लिए बॉलीवुड के लेटेस्ट सॉन्ग
Holi 2025: होली का इंतजार लोग पूरे साल करते हैं और यह लोगों के पसंदीदा त्योहारों में से एक है। होली के दिन लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं और इसके साथ-साथ अच्छे-अच्छे पकवान भी खाते हैं। होली के दिन गाने और नाचने में भी लोग सबसे आगे रहते हैं। मगर होली पर अगर आप भी पुराने गाने सुनकर बोर हो गए हैं और इस साल होली के कुछ नए गानों के साथ रंग जमाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बॉलीवुड मूवीज के कुछ लेटेस्ट होली सॉन्ग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप आज ही अपनी प्ले लिस्ट में एड कर लीजिए। अगर आप होली पर बोर नहीं होना चाहते हैं, क्योंकि ये गाने आपको नाचने पर मजबूर कर देंगे।
यह भी पढ़ें: ‘घंमडी औरत’, Shehnaaz Gill की किस बात को सुन भड़के लोग, हुईं ट्रोल
होली के रंग मा (Holi 2025)
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म 'महाराज' का होली सॉन्ग 'होली के रंग मा' काफी धमाकेदार गाना है, जिसे श्रेया घोषाल और शान ने अपनी आवाज दी है। इस गाने में जुनेद खान और शर्वरी वाघ हैं और यह गाना आपकी होली को खास बना देगा। होली के लिए यह सॉन्ग एकदम परफेक्ट होने वाला है और यह इस होली के लिए तो बिल्कुल नया है।
उड़ा हवा में रंग है
साल 2025 की फिल्म 'इन गलियों में' का होली एंथम 'उड़ा हवा में रंग है' इस साल आपकी होली के माहौल को और भी खुशनुमा बना देगा। इस फिल्म में भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी और उनके साथ जावेद जाफ़री और विवान शाह नजर आए थे।
होली में रंगीले
इस होली आप मीका सिंह और अभिनव शेखर के गाने 'होली में रंगीले' को भी बजा सकते हैं, जो मौनी रॉय, वरुण शर्मा और सनी सिंह पर फिल्माया गया है। होली के जश्न को और भी रंगीन यह गाना बना देगा, जिसका डायरेक्शन रेमो डिसूजा ने किया है।
बलम पिचकारी
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी के गाने बलम पिचकारी के बिना तो होली अधूरी है। इस गाने का क्रेज अभी तक कम नहीं हुआ है और आज भी लोग इस गाने पर होली के दिन खूब डांस करते हैं।
जय जय शिव शंकर
बॉलीवुड फिल्म वॉर के गाने जय जय शिव शंकर भी आप अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं, क्योंकि होली पर डांस के लिए यह गाना नंबर 1 पर है। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने इस गाने पर खूब धमाका किया था। आज भी लोग इस गाने को काफी सुनते हैं।
यह भी पढ़ें: सड़क किनारे मोमेज बेचता दिखा 12th Fail एक्टर, दुकान के नाम ने खींचा ध्यान, देखें वीडियो
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.