शादी के बाद पहली बार दिखीं Hina Khan, फ्लॉन्ट की हाथों की मेहंदी
hina khan (Image Credit: Instagram)
Hina Khan Latest Video: टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने बीते दिन अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है। कैंसर से जंग के बीच हिना खान ने अचानक अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को यह खुशखबरी दी। हिना खान और रॉकी ने 12-13 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद स्पेशल एक्ट के तहत कोर्ट मैरिज की है। हिना और रॉकी ने घर पर ही सोनाक्षी और जहीर की तरह सादगी भरे अंदाज में शादी की। शादी के बाद पहली बार हिना खान घर से बाहर नजर आई हैं, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढे़ं: पॉपुलर कपल का हुआ ब्रेकअप! क्या 8 साल डेट करने के बाद अलग हुए क्रिस-डकोटा?
शादी के बाद पहली बार दिखीं हिना खान
हिना खान अपनी शादी के अगले ही दिन काम पर लौंट आई हैं और उनको मीडिया ने अपने कैमरे में कैद किया है। ब्लैक कलर की ड्रेस पहने शादी के बाद पहली बार हिना घर से बाहर आईं। हिना खान के हाथों और पैरों पर मेहंदी लगी थी और उनके चेहरे पर शादी की खुशी अलग ही देखने को मिल रही थी। इस दौरान उन्होंने पैपराजी के लिए पोज किए हैं और इस दौरान कैमरे की तरफ अपनी मेहंदी भी फ्लॉन्ट की।
काम पर लौंटी हिना खान
शादी के बाद ही हिना खान काम पर वापस लौंट आई हैं और सभी ने एक्ट्रेस को मुबारकबाद दी। हिना ने पैप्स से बात करते हुए कहा, 'वो और रॉकी जल्द ही उनसे मिलेंगे और आपको ट्रीट करेंगे। आपको अच्छा लगा सब, शॉक लगा ना।' पैप्स से कहा कि फिलहाल वो काम के साथ थोड़ा बिजी हैं।
13 साल बाद कपल ने रचाई शादी
हिना खान और रॉकी जायसवाल पिछले 13 साल से रिश्ते में थे और अब फाइनली दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। कैंसर से लड़ रहीं हिना को रॉकी ने हर पल सपोर्ट किया है और वो ही उनका ख्याल रख रहे हैं। हिना ने कई बार फैंस के साथ रॉकी की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो उनकी मालिश और उनका ख्याल रखते दिखाई दिए हैं।
यह भी पढे़ं: Aankhon Ki Gustaakhiyan के टीजर में दिखीं विक्रांत-शनाया की गजब केमिस्ट्री, कहानी से भी उठा पर्दा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.