Hina Khan: हिना खान के वर्कआउट वीडियो ने लगा दी इंटरनेट पर आग, लोगों के छूटे पसीने

Hina Khan: एक्ट्रेस हिना खान बेहद ही फिट एक्ट्रेस हैं। उनकी फिटनेस के लाखों लोग दिवाने हैं तभी तो सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है

Hina Khan: एक्ट्रेस हिना खान बेहद ही फिट एक्ट्रेस हैं। उनकी फिटनेस के लाखों लोग दिवाने हैं तभी तो सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और इन्हीं फैन के लिए एक्ट्रेस आए दिन अपना कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। हिना खान के सोशल मीडिया आपको ऐसे न जाने कितने वीडियोज मिल जाएंगे जिसमें वे बेहद ही मुश्किल एक्सरसाइज करती हुई नजर आती हैं।

विदेश में भी बना चुकी हैं पहचान (Hina Khan)

छोटे पर्दे की बेहतरीन अदाकारा हिना खान को भला कौन नहीं जानता। हिना खान छोटे पर्दे की उन सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से हैे जिनकी आज कामयाबी कदम चूमती है। हिना खान और उनका टैलेंट भला किसी से छिपा है। रील लाइफ हो या फिर रियल लाइफ वे दोनों ही जगह कमाल कर रही हैं। छोटे पर्दे के जरिए ही आज सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेश में भी पहचान बना रही हैं जिसका हर कोई मुरीद है।

- विज्ञापन -

एक्सरसाइज वीडियो से सोशल मीडिया पर लगाई आग

हालांकि इस पहचान को पाने के लिए वे कड़ी मेहनत भी करती हैं। जिसका सबूत हैं उनके एक्सरसाइज वीडियोज जो वह सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं। इंस्टाग्राम पर हिना खान आए दिन अपने एक्सरसाइज वी़डियो डालती हैं। वीडियो अपलोड होते ही फैंस इन पर भर-भर कर कमेंट्स करने लगते हैं और उनके मेहनत और लगन की जमकर तारीफ करते हैं।

अभी पढ़ें –Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: विराट ने की साई के करीब आने की कोशिश, आज उठाएगा इतना बड़ा कदम

अगर आप एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं तो आप पाएंगे कि उन्होंने एक से बढ़कर एक वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं। कभी वह कोई एक्सरसाइज करती नहीं आ जाएगी तो कभी कोई। शायद यही हिना खान के ग्लो करने का राज है।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी करियर की शुरुआत

अक्षरा खान ने अपने करियर की शुरुआत ये रिश्ता क्या कहलाता है नाम के सीरियल से की थी और महज एक सीरियल के जरिए ही हिना खान का नाम घर-घऱ में गूंजने लगा था। यह सीरियल इतना सक्सेसफुल रहा की कई सालों तक यह टीवी पर टेलीकास्ट होता रहा। इतना ही नहीं आज भी लोग हिना खान को अक्षरा के नाम से ही याद करते हैं। शो से मिली पॉपुलेरिटी के बाद हिना खान ने कई बड़े शोज औऱ प्रोजेक्ट पर काम किया।

अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version