Bigg boss की ट्रॉफी जीतने से चूके ये 5 मास्टरमाइंड, क्या Karanveer Mehra का भी टूटेगा सपना?
KARAN hina khan paras file photo
Bigg Boss These Masterminds Could Not Win: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा दिमाग से खेल रहे हैं और लोग उनको शो का मास्टरमाइंड भी बता रहे हैं। मगर बिग बॉस के इतिहास में ऐसे में 5 कंटेस्टेंट भी रहे हैं, जो मास्टरमाइंड होने के बावजूद शो की ट्रॉफी से चूक गए। बिग बॉस को दिल-दिमाग का खेल कहा जाता है और इसमें लोग अपने दिल के साथ-साथ दिमाग से चलकर आगे जाते हैं। बिग बॉस में कुछ दिमाग का इस्तेमाल करके शो के मास्टरमाइंड्स भी कहलाए हैं और वो फिनाले तक भी गए हैं। मगर आखिरी मौके पर वो जीत का स्वाद चखने से रह गए हैं। आइए आज हम आपको बिग बॉस के इतिहास के ऐसे 5 मास्टरमाइंड कंटेस्टेंट के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें: 2025 में डाकुओं पर बनी 4 फिल्में पर्दे पर करेंगी धमाल, 1 में दांव पर लगा 2 स्टारकिड का करियर
हिना खान
टीवी एक्ट्रेस हिना खान की बिग बॉस के सीजन 11 में शानदार जर्नी रही थी। इस सीजन में हिना खान ने अपना एक अलग ही अवतार दुनिया को दिखाया था। मगर दिमाग से गेम को खेलने के बावजूद इस सीजन की ट्रॉफी हिना खान नहीं उठा पाईं। आखिरी कार मास्टरमाइंड हिना खान टॉप 2 फाइनलिस्ट बनकर भी हार गईं।
पारस छाबड़ा
बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बने थे, लेकिन उस सीजन के असली मास्टरमाइंड पारस छाबड़ा थे। पारस ने पहले लड़कियों का फेवरेट बनकर गेम अपनी जगह बनाई थी, उसके बाद सिद्धार्थ संग दोस्ती का उनको काफी फायदा मिला था। टिकट टू फिनाले टॉस्क में भी सिद्धार्थ ने उनका साथ दिया था। लेकिन पारस ने भी इस सीजन में टॉप 5 से बाहर हो गए थे।
मनु पंजाबी
बिग बॉस 10 में मनु पंजाबी को उस सीजन का मास्टरमाइंड (Bigg Boss These Masterminds Could Not Win) कहा जाता था। मनु ने अपने गेम से सबको इंप्रेस किया था, लेकिन फिनाले में ट्रॉफी मनवीर गुर्जर के हाथ लगी।
शिव ठाकरे
बिग बॉस 16 के टॉप 2 फाइनलिस्ट शिव ठाकरे और एमसी स्टेन बने थे और सबको उम्मीद थी कि शिव ही यह सीजन जीतेंगे। शिव ने पूरे सीजन अपने समीकरणों से अपनी जगह टॉप 5 में बनाई थी, लेकिन मास्टरमाइंड शिव ठाकरे बिग बॉस 16 की ट्रॉफी उठाने से चूक गए। क्योंकि लोगों ने एमसी स्टेन को विनर बनाया।
विकास गुप्ता
बिग बॉस 11 में विकास गुप्ता को मास्टरमाइंड कहा गया था, गेम में आते ही उन्होंने जमकर अपने दिमाग से समीकरण बैठाए थे। मगर इस सीजन में उनकी सबसे ज्यादा लड़ाई शिल्फा शिंदे के साथ हुई थी। मगर इस सीजन में टीवी की 'भाभीजी' ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।
करणवीर मेहरा (Bigg Boss These Masterminds Could Not Win)
19 जनवरी को बिग बॉस 18 का फिनाले होने वाला है और इस सीजन में भी मास्टरमाइंड का टैग करणवीर मेहरा को दिया गया है। ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या करण इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर पाएंगे? या इतिहास एक बार फिर दोहराया जाएगा, अब यह तो फिनाले वाले दिन साफ हो जाएगा। मगर लोगों का मानना है कि बिग बॉस के मेकर्स इस सीजन अपने लाडले विवियन डीसेना के हाथ में ही ट्रॉफी देने वाले हैं, जिस तरह से वो उन्हें शो में सपोर्ट कर रहे हैं। फिनाले को अब सिर्फ 1 हफ्ता रह गया है और अब देखना होगा कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी किसके हाथ होती है।
यह भी पढ़ें: Ajith Kumar Racing: सुपरस्टार ने विदेश में लहराया परचम, पत्नी को kiss करते Video Viral
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.